पटनाः रुझानों में एनडीए को बहुमत मिलने पर चिराग पासवान ने खुशी जाहिर की. चिराग पासवान ने कहा कि इस बार मोदी जी के नाम की सुनामी थी. 2014 में लहर थी तो इस बार उससे बड़ी सुनामी .
2014 में मोदी की लहर थी तो इस बार उससे बड़ी सुनामी : चिराग पासवान - loksabha election result
विपक्ष के लोग अफवाह फैलाते थे कि मुस्लिम एनडीए को वोट नहीं करता है. लेकिन सीमांचल इलाके में एनडीए को बढ़त मिली है और यह मुस्लिमों के वोट के बिना नहीं हो सकता.
चिराग पासवान ने कहा कि विपक्ष के लोग अफवाह फैलाते थे कि मुस्लिम एनडीए को वोट नहीं करता है. लेकिन आप देखेंगे कि सीमांचल इलाके में एनडीए को बढ़त मिली है और यह मुस्लिमों के वोट के बिना नहीं हो सकता है. इस बार लोगों ने जात-पात धर्म मजहब से ऊपर उठकर मोदी जी के पक्ष में मतदान किया है.
चिराग पासवान ने कहा कि राष्ट्रवाद और एनडीए के सकारात्मक प्रचार के कारण लोगों ने जात-पात और मजहब की बेड़िया तोड़ी हैं. वहीं राहुल गांधी के अमेठी में सीट हारते दिखाई देने पर कहा कि मोदी जी के विकास कार्यों के आगे कोई टिकने वाला नहीं है.