मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के सदर अस्पताल में अत्याधुनिक मशीनों से लैस पीकू वार्ड बनाया गया है. यहां एक वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के बच्चों को मुफ्त में इलाज होगा. पीकू वार्ड में स्वास्थ्य विभाग ने वेंडिलेटर की भी व्यवस्था रखी है. पीकू वार्ड के निर्माण को लेकर पिछले कई महीनों से तैयारी चल रही थी.
अत्याधुनिक उपकरण से लैस है पीकू वार्ड
पिड्यार्टिक इंसेंटिव केयर यूनिट यानि पीकू वार्ड में दस बेड है. यहां कार्डियफ मॉनिटर, पोर्टेबल वेंडिलेटर, एबीजी मशीन, सिरिंच पंप, रेडिएंट वार्मर समेत कई अत्याधुनिक उपकरण लगाये गए हैं. यहां पाईप से ऑक्सीजन सप्लाई की भी व्यवस्था की गई है. सदर अस्पताल में पीकू वार्ड बन जाने से गरीबों को काफी राहत मिली है. गरीब बच्चों का यहां मुफ्त में इलाज हो पाएगा.