बिहार

bihar

ETV Bharat / briefs

बेतिया: भाजपा नेता ने किया सैनेटाइजर का छिड़काव, लोगों को किया जागरूक - bettiah khabar

बेतिया जिले में कोरोना संक्रमण को देखते हुए चनपटिया प्रखण्ड में भाजपा प्रदेश नेता राजकिशोर प्रसाद ने सैनेटाइजर का छिड़काव किया. साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी का पालन करें और लागू लॉकडाउन को सफल बनाएं.

etv bharat
चनपटिया प्रखंड में भाजपा नेता ने सैनेटाइजर का किया छिड़काव.

By

Published : Jul 9, 2020, 10:38 PM IST

बेतिया: पूरी दुनिया में चारों तरफ कोरोना वायरस महामारी के कारण हाहाकार मचा हुआ है. चनपटिया प्रखण्ड सहित जिले में भी कोरोना मरीजों की संख्या में प्रतिदिन इजाफा हो रहा है. इस खतरे को देखते हुए समाजसेवी सह भाजपा प्रदेश नेता राजकिशोर प्रसाद द्वारा सैनेटाइजर का छिड़काव किया गया.

कीटनाशक रसायन का किया छिड़काव

नगर के मुख्य मार्ग सहित गली-मुहल्लों में मानवता का परिचय देते हुए स्वयं खर्च वहन कर पूरे नगर में कीटनाशक रसायन का छिड़काव किया. इस दौरान कोरोना की रोकथाम को लेकर लोगों को जागरूक भी किया गया. भाजपा नेता श्री प्रसाद ने नागरिकों से आह्वान किया कि इस महामारी से लड़ने के लिए सभी को मिलकर लड़ाई लड़नी होगी. सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी का पालन करें और लागू लॉकडाउन को सफल बनाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details