पटना: राज्य में फसल सुरक्षा को लेकर बीज टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने खरीफ बीज टीकाकरण अभियान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये अभियान रथ सभी प्रखंडों में जाकर किसानों को बेहतर फसल उत्पादन की जानकारी देगा. उन्नत एवं रोग प्रतिरोधी किस्म के स्वस्छ और पुष्ट बीज को जांचने और परखने की भी जानकारी दी जाएगी.
बीज टीकाकरण अभियान की शुरूआत
फसलों के उत्पादन और किसानों की आय में बढ़ोतरी को लेकर कृषि विभाग की ओर से किसानों को जागरूक करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम चलाएं जा रहे है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य ये है कि किसान वैज्ञानिक तकनीक की मदद से खेती करके बेहतर उत्पादन कर सकें.