पटना/नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिये जापान के ओसाका पहुंचे हैं. आज समिट का दूसरा दिन है. यहां मौजूद कई देशों के लीडर्स से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने तस्वीरें भी खिंचवाई.
सेल्फी लेकर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने लिखा- 'कितना अच्छा है मोदी' - ईटीवी भारत बिहार
जापान के ओसाका में जी-20 समिट के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ ली गई सेल्फी को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन ने लिखा- 'कितना अच्छा है मोदी.'
स्कॉट मॉरिसन और नरेन्द्र मोदी.
इस बीच ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की है. जिसमें वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नजर आ रहे हैं. इसमें उन्होंने पीएम मोदी के साथ मुस्कुराते हुए सेल्फी ली है. इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट ने लिखा- 'कितना अच्छा है मोदी'.