सारन:जिले के छपरा शहर में स्थित जयप्रकाश विश्वविद्यालय के विभिन्न अंगीभूत महाविद्यालयों में प्राध्यापकों का घोर अभाव है. ऐसे में अधिकतर विभाग बिना शिक्षकों के ही चल रहे हैं. लेकिन जल्द ही यहां के सभी अंगीभूत महाविद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की बहाली कर इसे पूरा किया जाएगा. जल्द ही राज्य सरकार की ओर से स्थायी रूप से प्राध्यापकों की नियुक्ति करने की प्रक्रिया भी शुरू होने वाली है.
विवि में नियोजन की प्रक्रिया शुरु
विश्वविद्यालय स्तर पर अतिथि शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया शुरु कर दी गई हैं. जल्द ही राज्य सरकार की ओर से भी इसकी प्रक्रिया शुरु होने वाली है. उसके बाद सभी महाविद्यालयों में शिक्षकों के खाली पदों को भर लिया जाएगा और एक जुलाई से पठन-पाठन भी शुरू हो जाएगा.
मामले की जानकारी देते जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पीआरओ स्थायी शिक्षकों की भी होगी नियुक्ति
जेपीयू के पीआरओ प्रो. केदारनाथ ने बताया कि जेपीयू के अंगीभूत महाविद्यालयों में बगैर शिक्षकों के कई विभागों का संचालन किया जा रहा था, लेकिन जल्द ही अतिथि शिक्षकों के अलावे राज्य सरकार की ओर से स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू होने वाली है.
कहीं इतिहास तो कहीं जंतु विज्ञान के शिक्षकों की कमी
शहर के रामजयपाल महाविद्यालय में इतिहास विभाग, जगदम कॉलेज में जंतु विज्ञान व राजनीतिक विज्ञान विभाग, जयप्रकाश महिला महाविद्यालय में गृह विज्ञान व संगीत विभाग शिक्षक विहीन था. वहीं शहर के गंगा सिंह कॉलेज के जंतु विज्ञान विभाग के एक शिक्षक तीन-तीन दिन के शिफ़्ट में पढ़ाने आते थे. इसके बावजूद भी छात्र-छात्राएं किसी तरह परीक्षा पास कर रहे थे.