बिहार

bihar

ETV Bharat / briefs

पटना: बीएड में नामांकन के लिए आवेदन देने का आज अंतिम दिन - supreme court

नालंदा खुला विश्वविद्यालय में बीएड में नामांकन के लिए आज दोपहर तक ही आवेदन लिए जाएंगे. शाम 5 बजे के बाद उपलब्ध कराई गई सूची पर विचार नहीं किया जाएगा.

बीएड

By

Published : Jul 3, 2019, 1:39 PM IST

पटना:सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर B.Ed कोर्स में नामांकन के लिए कॉलेजों में बुधवार की दोपहर तक ही अभ्यर्थियों से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. 3 जुलाई को कार्यालय अवधि में नामांकन के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की सूची नोडल एजेंसी नालंदा खुला विश्वविद्यालय को उपलब्ध करा देनी है. शाम 5 बजे के बाद उपलब्ध कराई गई सूची पर विचार नहीं किया जाएगा.

5 जुलाई के बाद नहीं होगा नामांकन

B.ed.cet के राज्य नोडल पदाधिकारी डॉ. एसपी सिन्हा की मानें तो सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार बुधवार को कार्यालय अवधि में ही सूची स्वीकार करनी है. 5 जुलाई के बाद किसी भी स्थिति में नामांकन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. पांच राउंड की काउंसलिंग में 32 हजार 400 अभ्यर्थियों को नामांकन के लिए अनुशंसा पत्र जारी किया जा चुका है.

पेश है रिपोर्ट

मेरिट के आधार पर होगा नामांकन

वैसे अभ्यर्थी जिन्हें अनुशंसा पत्र जारी कर कॉलेज आवंटित कर दिये गये हैं, उनका नामांकन पूर्व में आवंटित कॉलेज में ही होगा. वह नामांकन के लिए 4 और 5 जुलाई को कॉलेज प्रबंधन से संपर्क कर सकते हैं. इस बार सिर्फ मेरिट के आधार पर ही नामांकन तय किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details