बिहार

bihar

ETV Bharat / briefs

सीतामढ़ी : सभी पेट्रोल पंप संचालक एक दिवसीय हड़ताल पर, 30 से 40 करोड़ का कारोबार प्रभावित - pump operator

जिले के सभी पेट्रोल पंप संचालक आज हड़ताल पर हैं. आम लोगों के जनजीवन पर इसका व्यापक असर पड़ा है. लोगों को ब्लैक में ₹100 से लेकर ₹120 प्रति लीटर की दर से पेट्रोल खरीदना पड़ रहा है.

जिले के सभी पेट्रोल पंप संचालक हड़ताल पर

By

Published : Jun 14, 2019, 3:30 PM IST

सीतामढ़ी: जिले में लगातार बढ़ते अपराध को लेकर पंप संचालकों ने एक दिवसीय हड़ताल किया है. इससे आम जीवन काफी प्रभावित है. जिले के सभी पेट्रोल पंप बंद हैं. लोग ब्लैक पेट्रोल खरीदने पर मजबूर है.

पंप संचालकों की एक दिवसीय हड़ताल
जिले में पेट्रोल पंप पर लगातार हो रहे वारदात को लेकर पंप संचालकों में बेहद आक्रोश है. अक्टूबर 2018 से अब तक जिले में कई पेट्रोल पंपों पर लूट और गोलीबारी की घटना हो चुकी है. इसे लेकर पंप संचालकों ने पुलिस के वरीय अधिकारी से सुरक्षा की मांग की थी, लेकिन अब तक सुरक्षा मुहैया नहीं कराया गया है. इसे लेकर खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे पंप संचालकों ने आज एक दिवसीय हड़ताल किया है.

पेश है रिपोर्ट

आम जनजीवन प्रभावित
इस एक दिवसीय हड़ताल का असर आम जनजीवन पर भी देखा जा रहा है. पेट्रोल पंप बंद होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पंप बंद होने के कारण उन्हें ब्लैक में ₹100 से लेकर ₹120 प्रति लीटर की दर से पेट्रोल खरीदना पड़ रहा है.

लूट की वारदात से पंप संचालक परेशान
वहीं, पंप संचालकों का कहना है कि अक्टूबर में गाढ़ा डीपी सर्विस पेट्रोल पंप पर अपराधियों ने ₹7 लाख की लूट की थी. 2 महीने बाद फिर से उसी पेट्रोल पंप पर अपराधियों ने गोलीबारी करते हुए ₹4 लाख 50 हजार रुपए लूट लिए थे. इसके अलावे 10 रोज पहले बथनाहा थाना के ओम साईं पेट्रोल पंप और निर्मला पेट्रोल पंप पर अपराधियों ने दिनदहाड़े लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था.

खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे पंप संचालक
इधर, बेलसंड के राय सर्विस ऑटो सेंटर पेट्रोल पंप के से अपराधी फरवरी से लगातार रंगदारी की मांग कर रहे हैं. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. इन सभी वारदातों को लेकर पंप संचालक खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इस हड़ताल का खासा असर अर्थव्यवस्था पर भी देखा जा रहा है. पंप संचालकों की मानें तो जिले में आज 30 से 40 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details