बिहार

bihar

ETV Bharat / briefs

बेखौफ अपराधियों ने महिला को घर में घुसकर मारी गोली, मौत के बाद परिजनों का हंगामा - पुलिस

हत्या का कारण मामूली मारपीट से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. आक्रोशित लोगों ने बलिया-खगड़िया पथ को जामकर हंगामा शुरू कर दिया.

मृतका रिंकु देवी

By

Published : Jul 1, 2019, 1:25 PM IST

बेगूसराय: जिले में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. बलिया थाना क्षेत्र के नूरजमापुर में अपराधियों ने मामूली विवाद में घर में घुसकर एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी.

मामूली मारपीट की वजह से हुई मौत

हत्या का कारण मामूली मारपीट से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. आक्रोशित लोगों ने बलिया-खगड़िया पथ को जामकर हंगामा शुरू कर दिया.

अपराधियों ने घर घुसकर महिला को मारी गोली

क्या है पूरा मामला

  • शनिवार को ग्रामीण युवक राम शंकर तांती जब मजदूरी कर वापस लौट रहा था, इसी दौरान गांव के दबंग प्रभु यादव ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ बेवजह रामशंकर तांती की रास्ते में ही पिटाई कर दी..
  • पंचायत में इस बात की शिकायत पर आक्रोशित होकर आज प्रभु यादव अपने अन्य सहयोगियों के साथ रामशंकर तांती के घर पहुंचा और मारपीट शुरू कर दी.
  • अपने भाई को पिटता देख रिंकू देवी उसे बचाने के लिए आगे बढ़ी, इसी दौरान प्रभु यादव के आदेश पर अपराधियों ने उसे गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही रिंकू देवी की मौत हो गई.
  • कल हीं रिंकू देवी अपने भाई के साथ हुए हादसे की बात सुनकर मायके आई थी.
  • प्रभु यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है.

बेगूसराय में लगातार हो रही घटनाओं से इतना तो तय है कि अपराधियों के मन से अब पुलिस का खौफ बिल्कुल खत्म हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details