पटना: आज गंगा दशहरा है. जिले के बाढ़ इलाके में गंगा तट के किनारे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. सभी श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई. इस दौरान महिला श्रद्धालुओं की संख्या काफी देखी गई. यहां पर महिलाओं ने पूजा-अर्चना भी किया.
गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी - ganga river
गंगा दशहरा के मौके पर भक्तों का तांता लगा रहा. द्धालुओं ने गंगा नदी में डूबकी लगाई और पूजा-अर्चना की.
श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
बाढ़ अनुमंडल के विभिन्न गंगा घाटों पर गंगा दशहरा को लेकर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ लगी रही. दूर-दूर से लोग गंगा किनारे स्नान करने के लिए आए. पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है. बता दें कि गंगा दशहरा का हिंदू रीति रिवाज में काफी महत्व है.
गंगा दशहरा को लेकर प्रशासन मुस्तैद
गंगा दशहरा को देखते हुए आसपास के स्थानीय लोगों ने गंगा तट के किनारे दुकान लगाई. दुकान में पूजा सामग्री सहित महिलाओं के उपयोग के सामान बिक रहे थे. वहीं प्रशासन की तरफ से गंगा दशहरा को लेकर काफी व्यवस्था की गई थी. जगह-जगह पर पुलिस प्रशासन की तैनाती थी.