बिहार

bihar

ETV Bharat / briefs

पटना : हथियार के बल पर ज्वेलरी दुकान से 4 करोड़ की लूट - राजीव नगर पुलिस

एसएसपी गरिमा मलिक दल बल के साथ मौके पर पहुंची. ज्वेलरी दुकान में लगाए गए सीसीटीवी की जांच की जा रही है.

पटना लूट

By

Published : Jun 21, 2019, 3:13 PM IST

पटना : राजधानी में अपराधी काफी बेखौफ हो गए हैं. तभी तो यहां पर करोड़ों रुपये के आभूषण की लूट की जाती है. 10 से 12 की संख्या में आए नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर 4 करोड़ के आभू।ण की लूट की.

आशियाना-दीघा रोड की घटना
राजधानी पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के एक ज्वेलरी दुकान में अपराधियों ने हथियार के बल पर दिनदहाड़े लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है. घटना राजीव नगर थाना स्थित आशियाना-दीघा रोड की बताई जा रही है. जहां हथियारों से लैस अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान में घुसकर दिनदहाड़े हथियार के बल पर करोड़ों की लूट की.

घटनास्थल

पंचवटी रत्नालय में दिनदहाड़े लूट
मिल रही जानकारी के अनुसार आशियाना-दीघा रोड स्थित पंचवटी रत्नालय नामक दुकान में दिनदहाड़े लूट की घटना को अपराधियों ने हथियार के बल पर अंजाम दिया है. ज्वेलरी दुकान पर 10 से 12 की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने हथियार के बल पर दुकान के सभी कर्मचारी को पहले डराया और उसके बाद एक-एक कर शोकेस और लॉकर में रखे करोड़ों रुपए के आभूषण लूटकर फरार हो गए.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस.

एसएसपी गरिमा मलिक पहुंची मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी गरिमा मलिक दल बल के साथ मौके पर पहुंची. ज्वेलरी दुकान में लगाए गए सीसीटीवी की जांच की जा रही है. पुलिस इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाना चाह रही है.

देखें वीडियो.

क्या हो रहा है बिहार में
एक तरफ डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे बिहार के हर जिलों में घूम घूम कर पुलिस पदाधिकारियों पर अपराधियों पर अंकुश लगाने की बातें करते नजर आ रहे हैं. तो दूसरी ओर राजधानी पटना में ही अपराधी लगातार अपराध की घटना को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस उन्हें पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details