बिहार

bihar

ETV Bharat / briefs

पटना एम्स में कोरोना से 3 लोगों की मौत, 13 आए नए पॉजिटिव मामले - पटना में कोरोना पॉजिटिव केस

पटना एम्स में कोरोना से 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं कोरोना के 13 नए मरीज सामने आए हैं. इसके बाद मरीजों का आइसोलेशन वार्ड में इलाज शुरू किया गया है.

people died, corona, Patna AIIMS
पटना एम्स में कोरोना से 3 लोगों की मौत

By

Published : Jun 1, 2021, 9:05 PM IST

पटना. एम्स में कोरोना से 3 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. इसके बाद मरीजों को एडमिट किया गया है. इनमें सबसे ज्यादा पटना के पॉजिटिव मरीज हैं. एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि भूपतिपुर पटना के 58 वर्षिय अर्जून शर्मा, भोजपुर के 36 वर्षिय श्याम बहादुर और एम्स पटना 50 वर्षिय लालमोहर सिंह की मौत कोरोना से हो गई है.

वहीं एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया. इसमें पटना के सबसे ज्यादा मरीज हैं. साथ ही फतेहपुर, पूर्वी चम्पारण, मुजफ्फरपुर समेत अन्य जिलों के भी मरीज शामिल हैं.

यह भी पढ़ें-बिहार: वैक्सीनेशन से कंट्रोल हुआ कोरोना केस, लॉकडाउन और 'इलाज के अनुभवों' से घटा संक्रमण

इसके अलावा एम्स में 16 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. मंगलवार शाम तक आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कुल 148 मरीजों का इलाज चल रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details