पटना. एम्स में कोरोना से 3 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. इसके बाद मरीजों को एडमिट किया गया है. इनमें सबसे ज्यादा पटना के पॉजिटिव मरीज हैं. एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि भूपतिपुर पटना के 58 वर्षिय अर्जून शर्मा, भोजपुर के 36 वर्षिय श्याम बहादुर और एम्स पटना 50 वर्षिय लालमोहर सिंह की मौत कोरोना से हो गई है.
वहीं एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया. इसमें पटना के सबसे ज्यादा मरीज हैं. साथ ही फतेहपुर, पूर्वी चम्पारण, मुजफ्फरपुर समेत अन्य जिलों के भी मरीज शामिल हैं.