बिहार

bihar

ETV Bharat / briefs

पुणे में दीवार गिरने से 17 की मौत, मरने वाले अधिकतर बिहार के मजदूर - मरने वाले अधिकतर बिहार के

यह घटना शुक्रवार रात 1 बजाकर 40 मिनट पर हुई. पुणे के कोंढवा इलाके में तालाब मस्जिद के पास एक सोसाइटी की 60 फीट की दीवार पास की झुग्गियों पर गिरी है, जिसके नीचे दब जाने से ये बड़ा हादसा हुआ है.

झोपड़ी पर गिरी दीवार.

By

Published : Jun 29, 2019, 8:52 AM IST

Updated : Jun 29, 2019, 9:42 AM IST

पुणे/पटना : महाराष्‍ट्र के पुणे में बड़ा हादसा हुआ है. कोंढवा इलाके में एक सोसाइटी की दिवार झुग्गियों पर गिरने से 17 लोगों की मौत हो गई है. कई लोग दबे हुए हैं. जानकारी के अनुसार अधिकतर लोग बिहार के रहने वाले हैं,

राहत कार्य में जुटी NDRF की टीम.

मरने वालों में चार बच्‍चे भी शामिल हैं. एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. राहत और बचाव का काम जारी है. यह घटना शुक्रवार रात 1 बजाकर 40 मिनट पर हुई. पुणे के कोंढवा इलाके में तालाब मस्जिद के पास एक सोसाइटी की 60 फीट की दीवार पास की झुग्गियों पर गिरी है, जिसके नीचे दब जाने से ये बड़ा हादसा हुआ है.
अभी तक हादसे में जान गंवाने वाले कई लोगों की पहचान हो गई है. जानकारी के अनुसार ये लोग कंस्ट्रक्शन का काम करने वाले बिहार और बंगाल के मजदूर हैं.

राहत कार्य एवं डीएम का बयान.
हादसे में जान गंवाने वालों के नाम इस प्रकार हैं:-
  1. आलोक शर्मा (28 वर्ष)
  2. मोहन शर्मा (20 वर्ष)
  3. अजय शर्मा (19 वर्ष)
  4. अभंग शर्मा (19 वर्ष)
  5. रवि शर्मा (19 वर्ष)
  6. लक्ष्मीकांत सहानी (33 वर्ष)
  7. अवधेत सिंह (32 वर्ष)
  8. सुनील सींग (35 वर्ष)
  9. ओवी दास (6 वर्ष)
  10. सोनाली दास (2 वर्ष)
  11. विमा दास (28 वर्ष)
  12. संगीता देवी (26 वर्ष)

DM ने क्या कहा :-
पुणे के जिला कलेक्टर, नवल किशोर राम ने हादसे के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'भारी वर्षा की वजह से दीवार ढह गई. इस घटना में कंस्ट्रक्शन कंपनी की लापरवाही सामने आ रही है. 15 लोगों की मौत कोई छोटा मामला नहीं है. मारे गए अधिकतर मजदूर बिहार और बंगाल के थे. सरकार प्रभावितों की मदद कर रही है.'

Last Updated : Jun 29, 2019, 9:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details