बिहार

bihar

ETV Bharat / briefs

भारी मात्रा में शराब के साथ 11 गिरफ्तार,  सर्विस सेंटर की आड़ में चल रहा था कारोबार - Hyundai Servicing Center

बेगूसराय में चल रहे शराब के अवैध कारोबार का खुलासा हुआ है. मामले में पुलिस ने 11 तस्करों को गिरफ्तार किया है. भारी मात्रा में शराब की भी बरामदगी की गई है.

भारी मात्रा में शराब के साथ 11 गिरफ्तार

By

Published : Jun 8, 2019, 10:36 PM IST

बेगूसराय: पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिले में एक कंपनी की सर्विसिंग सेंटर की आड़ में बड़े पैमाने पर हो रहे शराब के अवैध कारोबार का खुलासा हुआ है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने 11 धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी देते एसपी

पुलिस की बड़ी कार्रवाई
इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 951 लीटर विदेशी शराब, लगभग 70 लीटर देसी शराब, 2 टाटा सूमो, 2 कार, 3 मोटरसाइकिल और 11 मोबाइल जप्त किया है.

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
नगर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक स्थित एक पेट्रोल पंप के पीछे सर्विसिंग सेंटर में ये धंधा चल रहा था. पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां शराब तस्कर जमा हैं और भारी मात्रा में शराबों की खरीद बिक्री का धंधा चल रहा है. बेगूसराय के एसपी अवकाश कुमार ने जब इस जगह पर छापेमारी की तो हकीकत सामने आई.

सर्विसिंग सेंटर का मालिक भी गिरफ्तार
बरामद शराब में बैगपाइपर, ब्लेंडर्स प्राइड, रॉयल स्टैग ब्रांड शामिल है. इस मामले में पुलिस ने सर्विसिंग सेंटर के मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए अपराधियों में विकास झा, संजीव कुमार सिंह, पुतुल कुमार सिंह, शिशिर कुमार सिंह, अमरदीप कुमार, वीरेंद्र कुमार चौधरी, अमित कुमार सिंह, सिकंदर कुमार, प्रभात भारती, संजय कुमार और मृत्युंजय कुमार शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details