बिहार

bihar

ETV Bharat / bihar-polls

राजपुर से के बनी राजा, क्या फिर बाजी मारेंगे निराला? - bihar politics

बक्सर की राजपुर सीट पर पहले चरण के तहत मतदान होना है. इसको लेकर सभी उम्मीदवार तैयारी में जुट गए हैं. जनसंपर्क जारी है. वहीं, जनता भी अपना जनादेश सुनाने के लिए बेताब है. पढ़ें पूरी खबर...

राजपुर विधानसभा सीट
राजपुर विधानसभा सीट

By

Published : Oct 13, 2020, 8:54 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : बक्सर जिला और लोकसभा सीट अंतर्गत आने वाली राजपुर विधानसभा सीट को जेडीयू का गढ़ कहा जा सकता है. यहां हुए 10 चुनावों में 4 में जेडीयू ने जीत दर्ज की है. वर्तमान में ये सीट जेडीयू के पास है.

इस सीट के अस्तित्व की बात करें तो, 1977 में इसका गठन हुआ. राजपुर सुरक्षित सीटों में आती है.

  • 2011 की जनगणना के अनुसार, राजपुर की कुल जनसंख्या 4 लाख 49 हजार 400 है.
  • इस जनसंख्या में 18.9 फीसदी आबादी SC और 0.87 फीसदी ST है.
  • 2019 की वोटर लिस्ट के मुताबिक, राजपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 3 लाख 19 हजार 990 है.

इस बार चुनावी मैदान में कुल 14 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाने उतरे हैं. एनडीए की ओर से जेडीयू और महागठबंधन की ओर से कांग्रेस उम्मीदवार मैदान में हैं. एलजेपी और आरएलएसपी भी इस सीट पर हुंकार भरने को तैयार हैं.

पार्टी उम्मीदवारों के नाम
JDU संतोष कुमार निराला
INC विश्वनाथ राम
LJP निर्भय कुमार निराला

ABOUT THE AUTHOR

...view details