national

दिल्ली के गांवों के विकास के लिए 455 करोड़ की लागत से 318 परियोजनाओं को दी मंजूरी: गोपाल राय

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 25, 2024, 10:56 PM IST

दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय
दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय (Etv Bharat)

नई दिल्ली: दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय ने गुरुवार को गांवों के विकास कार्याे को गति देने के लिए दिल्ली सचिवालय में विकास विभाग, एमसीडी और आईएंडएफसी के अधिकारियों के साथ बैठक की. गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के गांवों के विकास से संबंधित 455 करोड़ की 318 परियोजनाओं को ग्राम विकास विभाग ने स्वीकृति दी है. अधिकारियों को दिल्ली के गांवों के विकास कार्याें से संबंधित परियोजनाओं व लंबित प्रस्तावों को जल्द पूरा करने को कहा. संबंधित विभागों को एक सप्ताह मेंं गांवों के विकास से संबंधित कार्याे पर एक्शन टेकन रिपोर्ट देने को कहा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details