उत्तराखंड विधानसभा का विशेष सत्र Live
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Feb 5, 2024, 11:24 AM IST
|Updated : Feb 5, 2024, 12:59 PM IST
Uttarakhand Assembly special session उत्तराखंड में विधानसभा का आज से विशेष सत्र शुरू हो गया है. इस सत्र में समान नागरिक संहिता जैसा देश और राज्य के लिए महत्वपूर्ण विधेयक विधानसभा में पेश होने जा रहा है. कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में सत्र के पहले दिन का एजेंडा तय किया गया. इससे पहले रविवार को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण की अध्यक्षता में हुई कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में सत्र के पहले दिन का एजेंडा तय किया गया. आज सत्र के पहले दिन मंगलौर सीट से विधायक रहे दिवंगत सरवत करीम अंसारी के अलावा अन्य दिवंगत पूर्व विधायकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. विधानसभा का विशेष सत्र पांच से आठ फरवरी तक चलेगा. विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी की अध्यक्षता में रविवार को विधानसभा भवन के सभागार में सर्वदलीय नेताओं की बैठक हुई. विधानसभा अध्यक्ष ने सभी दलों के नेताओं से सत्र को व्यवस्थित और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संचालित करने में सहयोग की अपील की. विपक्ष की ओर से राज्य और राज्यवासियों के हित से जुड़े विषयों पर सहयोग देने को कहा गया. सर्वदलीय नेताओं की बैठक के बाद कार्यमंत्रणा समिति की बैठक भी हुई. इस बैठक में संसदीय कार्यमंत्री के रूप में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने समान नागरिक संहिता यानी यूसीसी का ड्राफ्ट सरकार को मिलने और इससे संबंधित विधेयक सदन में पेश करने की जानकारी दी. वहीं विपक्ष ने भी सरकार के खिलाफ अपनी रणनीति बनाई हुई है.