जोधपुर के आऊटर एरिया में फिर नजर आया पैंथर, रेस्क्यू टीम पहुंची मौके पर - Panther seen in Jodhpur
Published : May 7, 2024, 1:46 PM IST
जोधपुर. करीब पचास दिन बाद शहर के बाहरी इलाके में एक बार फिर पैंथर नजर आया हैं, जिसके बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीमें अलर्ट हो गई हैं. इस बार पैंथर की चहलकदमी और मौजूदगी शहर से सटे बुझावड़ की पहाड़ियों में नजर आई है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पैंथर चट्टानों पर आराम करते नजर आ रहा है. टीम को नजदीकी खनन एरिया में पगमार्क भी मिले थे. सोमवार से वन विभाग की टीमें सुबह से लेकर रात तक उसकी तलाश में जुटी रही. दरअसल, बुझावड़ गांव के नजदीक खनन क्षेत्र में रविवार रात को किसी जीव की आवाज सुनकर ग्रामीण उस ओर गए थे. उन्होंने देखा तो वह वन्यजीव कोई ओर नहीं बल्कि पैंथर था. घबराए लोगों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी. माना जा रहा है कि गर्मी में भूख-प्यास के चलते पैंथर किसी जलाशय के समीप आएगा. इसके लिए टीम ने पहले से ही जाल बिछाया हुआ है. उल्लेखनीय है कि गत 15 मार्च को भी एक पैंथर सूरसागर स्थित कालूरामजी की बावड़ी एरिया में अल सुबह 4 बजे के आसपास आया था. हालांकि वो भी पकड़ में नहीं आया था.