छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

बस्तर सांसद महेश कश्यप का कोंडागांव में शानदार स्वागत, कार्यकर्ताओं ने लड्डुओं से तौला - Mahesh Kashyap - MAHESH KASHYAP

🎬 Watch Now: Feature Video

कोंडागांव पहुंचे बस्तर सांसद महेश कश्यप (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 12, 2024, 9:14 PM IST

कोंडागांव: बस्तर सांसद महेश कश्यप बुधवार को कोंडागांव पहुंचे. दिल्ली दौरा पूरा करने के बाद वह बस्तर पहुंचे फिर उसके बाद उन्होंने कोंडागांव का रुख किया. कोंडागांव पहुंचने पर महेश कश्यप का जोरदार स्वागत किया गया. आतिशबाजी के साथ उनका बीजेपी कार्यकर्ताओं और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस दौरान कोंडागांव बस स्टैंड में उनको लड्डुओं सो कार्यकर्ताओं ने तौला. बस्तर सांसद महेश कश्यप ने कहा कि बस्तर क्षेत्र का विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. जगदलपुर रायपुर रेल मार्ग के कार्य को भी पूरा करवाने की बात उन्होंने कही है. महेश कश्यप इससे पहले दिल्ली के दौरे पर थे. यहां वे एनडीए सरकार की ताजपोशी में शामिल होने गए थे. उसके बाद वह दिल्ली से सीधे बस्तर और फिर बस्तर से कोंडागांव लौटे. महेश कश्यप ने बस्तर में विकास की बात को लगातार दोहराया है. इसके साथ ही उन्होंने बस्तर की जनता का आभार सांसद बनाने के लिए जताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details