हैदराबाद: वीवो भारत में एक नया फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसकी चर्चा पिछले कई महीनों से हो रही है. इस फोन का नाम Vivo T4x 5G है. कंपनी ने अभी तक इस फोन की सटीक लॉन्च डेट नहीं बताई है, लेकिन इसके टीज़र लगातार रिलीज़ किए जा रहे हैं. इसी क्रम में वीवो ने एक नया टीज़र रिलीज़ किया है, जिसमें फोन का बैक डिजाइन और कलर देखने को मिल रहा है.
26 फरवरी 2025 को वीवो इंडिया ने अपने आधिकारिक एक्स (पुराना नाम ट्विटर) अकाउंट के जरिए एक पोस्ट किया है, जिसमें Vivo T4x 5G का डिजाइन देखने को मिल रहा है. वीवो के द्वारा किए गए पोस्ट में एक पिक्चर दिखाई दे रही है, जिसमें फोन के पिछले हिस्से पर टॉप लेफ्ट साइड में एक रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है.
इस कैमरा मॉड्यूल में दो कैमरा सेंसर्स दिखाई दे रहे हैं, जिसके साथ एक डायनमिक लाइट फीचर भी देखने को मिल रहा है. इसके अलावा फोन में एक अन्य एलईडी फ्लैश लाइट भी दी गई है. इस पोस्ट में फोन का पर्पल कलर दिखाई दे रहा है, जो काफी ग्लॉसी फिनिश के साथ दिखाई दे रहा है. हालांकि, कंपनी ने इसके अलावा फोन की किसी डिटेल्स का खुलासा नहीं किया है.
Vivo T4x 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन की पिछली कुछ रिपोर्ट के मुताबिक, फोन में एक बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है. अप्रैल 2024 में लॉन्च हुए Vivo T3x 5G में कंपनी ने 6000mAh की बैटरी दी थी. ऐसे में यूज़र्स को उम्मीद है कि Vivo T4x 5G में कंपनी 6500mAh की बैटरी दे सकती है. इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जा सकता है.