हैदराबाद: इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन Revolt Motors ने भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Revolt RV BlazeX को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस बाइक को 1.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है. बता दें कि यह मोटरसाइकिल कुछ समय पहले लॉन्च की गई एंट्री लेवल Revolt RV1 कम्यूटर पर आधारित है और इसके कई कम्पोनेंट्स नई RV BlazeX में इस्तेमाल किए गए हैं.
RV BlazeX में सबसे बड़ा बदलाव यह है कि इसमें ज़्यादा शक्तिशाली इलेक्ट्रिक मोटर इस्तेमाल की गई है, जो RV1+ के समान ही बैटरी पैक के साथ आती है. Revolt ने कहा है कि मोटरसाइकिल के लिए बुकिंग शुरू हो गई है, जिसे 499 रुपये की टोकन राशि के साथ बुक किया जा सकता है, और इसकी डिलीवरी 1 मार्च से शुरू होगी.
दिखने में, RV BlazeX, RV1 से काफी मिलती-जुलती है, इसमें वही गोल हेडलैंप है, और इसमें एक समान फ्यूल टैंक और साइड पैनल इस्तेमाल किए गए हैं. मोटरसाइकिल में सिंगल-पीस सीट और ग्रैब रेल जैसे एलिमेंट्स बरकरार रखे गए हैं. BlazeX को दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसमें स्टर्लिंग सिल्वर ब्लैक और एक्लिप्स रेड ब्लैक शामिल हैं.