बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के बुद्धा कॉलोनी में युवक पर फायरिंग, सिर में पीछे से गोली मारकर अपराधी फरार - Firing In Patna - FIRING IN PATNA

Firing In Patna: पटना में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना जिले के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में घटी है. जहां अपराधियों ने सिर में पीछे से गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Firing In Patna
पटना के बुद्धा कॉलोनी में युवक को मारी गोली

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 10, 2024, 1:25 PM IST

पटना: बिहार में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव जारी है. ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आ रहा है. जहां बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित काली मंदिर बांस घाट के पास अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है. घटना के बाद से इलाके में दरशत का माहौल है.

पीछे से आकर मारी गोली: मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान उदय कुमार के रूप में की गई है, जिसके सिर में पीछे से अपराधियों ने गोली मार दी है. बताया जा रहा कि पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में काली मंदिर बांस घाट के पास अपराधियों ने मंदिर के रहने वाले उदय राय को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है.

पीएमसीएच में भर्ती कराया था: उदय राय को काली मंदिर के बांस घाट के पास पीछे से सिर में गोली मारी गई, जिसके बाद उसे परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से पीएमसीएच ले जाया गया. वहां से फिर बेहतर इलाज के लिए परिजन उसे रुबन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उदय को मृत घोषित कर दिया.

मामले की जांच में जटी पुलिस:बताया जा रहा कि आपसी विवाद के कारण उदय राय को गोली मारी गई है. हालांकि मौके पर कोतवाली लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी समेत कई पुलिसकर्मी पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए है. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी देख जा रहा है. अपराधियों की तलाश की की जा रही है.

"बुधवार सुबह 9 बजे के करीब अपराधियों ने आपसी विवाद में उदय राय की गोली मारकर हत्या कर दी. फिलहाल परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है. पुलिस ने मौके से एक खोखा भी बरामद किया है. अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है." - कृष्ण मुरारी प्रसाद, लॉ एंड आर्डर डीएसपी, कोतवाली

इसे भी पढ़े- राजधानी पटना में दिनदहाड़े हत्या से हड़कंप, अपराधियों ने गैस वेंडर को सिर में मारी गोली - Murder In Patna

ABOUT THE AUTHOR

...view details