पटना: बिहार में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव जारी है. ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आ रहा है. जहां बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित काली मंदिर बांस घाट के पास अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है. घटना के बाद से इलाके में दरशत का माहौल है.
पीछे से आकर मारी गोली: मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान उदय कुमार के रूप में की गई है, जिसके सिर में पीछे से अपराधियों ने गोली मार दी है. बताया जा रहा कि पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में काली मंदिर बांस घाट के पास अपराधियों ने मंदिर के रहने वाले उदय राय को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है.
पीएमसीएच में भर्ती कराया था: उदय राय को काली मंदिर के बांस घाट के पास पीछे से सिर में गोली मारी गई, जिसके बाद उसे परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से पीएमसीएच ले जाया गया. वहां से फिर बेहतर इलाज के लिए परिजन उसे रुबन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उदय को मृत घोषित कर दिया.