हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरिद्वार जाने के लिए नहीं मिला पैसा तो युवक ने कर ली आत्महत्या, रेलवे ट्रैक पर मिला शव - Suicide in karnal - SUICIDE IN KARNAL

Suicide in Karnal: करनाल जिले में एक युवक ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि हरिद्वार जाने के लिए पैसा नहीं मिलने की वजह से नाराज होकर युवक घर से चला गया था. मंगलवार को रेलवे ट्रैक पर उसका शव बरामद हुआ.

Suicide in Karnal
करनाल में युवक ने की आत्महत्या (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 25, 2024, 5:35 PM IST

करनाल: सीएम सिटी करनाल से बहुत ही दर्दनाक और हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां करनाल के बसताड़ा गांव के एक युवक ने अपने परिवार वालों से गुस्सा होकर सुसाइड कर लिया. घटना बीती रात की बताई जा रही है. सुबह रेलवे पुलिस ने युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ देखा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेजा.

मिली जानकारी के अनुसार युवक की पहचान 20 वर्षीय रमनदीप के रूप में हुई है, जो करनाल के बसताड़ा का रहने वाला था. मृतक युवक के मामा बलिंदर ने बताया कि रमनदीप नाराज होकर सोमवार को शाम के समय घर से निकल गया था. वो हरिद्वार जाना चाहता था. जिसके चलते वह अपने परिवार वालों से पैसे मांग रहा था. लेकिन परिवार वालों ने उसको पैसे देने से मना कर दिया. इसी बात को लेकर परिवार वालों के साथ उसकी कहासुनी हुई थी और वो घर से चला गया.

गुस्से में घर से बाहर जाने के बाद रमनदीप रात को घर नहीं लौटा. तब परिवार वालों ने गांव वालों के साथ मिलकर उसको ढूंढने की कोशिश की. लेकिन उसकी कहीं भी जानकारी नहीं मिली. पुलिस को रेलवे लाइन से डेड बॉडी के पास एक मोबाइल फोन बरामद हुआ. जिसके जरिए युवक के परिवार से संपर्क किया गया. तब परिवार वालों ने मौके पर पहुंचकर उसकी पहचान की.

जीआरपी थाना जांच अधिकारी ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर किसी के सुसाइड की खबर उनको मिली थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव के पास से मोबाइल फोन बरामद हुआ. जिसके बाद उसके घर वालों से संपर्क किया गया. मृतक युवक की पहचान रमनदीप, गांव बसताड़ा के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया है.

ये भी पढ़ें- मेरी पत्नी बेवफा है, आज रात मर जाऊंगा, इंस्टाग्राम पर ये स्टेटस लगाकर युवक ने की आत्महत्या
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद के युवक को पाकिस्तान से मिला सुसाइड करने का टास्क, ऐसे तैयार की पूरी प्लानिंग
ये भी पढ़ें- पत्नी और बेटे की हत्या कर शख्स ने की खुदकुशी, टीवी की आवाज तेज कर दिया वारदात को अंजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details