उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में बहन की विदाई से लौट रहे युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, मौत - MEERUT ROAD ACCIDENT

गढ़ रोड पर गोकुलपुर में हुआ सड़क हादसा, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

सड़क हादसे में युवक की मौत
सड़क हादसे में युवक की मौत (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 27, 2025, 1:55 PM IST

मेरठ:जिले के मेडिकल थाना क्षेत्र के गढ़ रोड पर गोकुलपुर में बुधवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मुरलीपुर निवासी 19 वर्षीय आकाश तोमर की मौत हो गई. आकाश तोमर बुधवार दोपहर को अपनी बहन की शादी के बाद वापस घर लौट रहा था, तभी यह हादसा हो गया.


वहीं, गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए सड़क जाम कर दिया. थाना पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया तो ग्रामीणों से नोकझोंक हुई. परिजन देर रात तक मुआवजे की जिद पर अड़े रहे. इस दौरान आठ किलो मीटर तक दोनों तरफ लंबा जाम लगा रहा. वहीं, पौने दो घंटे के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला.


जानकारी के अनुसार, मृतक आकाश तोमर किराये पर गढ़ रोड स्थित फूलबाग कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहता था. बुधवार दोपहर उसकी चचेरी बहन खुशी की शादी मुरलीपुर गांव में थी. शाम को वह खुशी की विदाई के बाद स्कूटी से अपने घर जा रहा था. जैसे ही गोकुलपुर के पास आकाश पहुंचा तो उसकी स्कूटी स्लिप हो गई, जिससे वह बीच सड़क पर गिर गया. इस दौरान अज्ञात वाहन से उसे कुचल दिया. हादसे के बाद आकाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


वहीं, आकाश की मौत की सूचना मिलने पर परिजनों और ग्रामीण एकत्र हो गए और वाहनों तोड़फोड़ करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया. इस दौरान सड़क के दोनों तरफ कई किलो मीटर लंबा जाम लग गया.


वहीं, सूचना पर सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी और आठ थानों की पुलिस मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन परिजन नहीं माने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ गए. साथ ही मुआवजा की मांग की. पुलिस से भी काफी देर तक नोकझोंक होती रही, फिर पौने दो घंटे के पुलिस ने परिजनों को समझाकर बुझाकर जाम को खुलवाया. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मामले में परिजन जो तहरीर देंगे, उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर पीड़ित परिवार की मदद की जाएगी.

यह भी पढ़ें:मेरठ हादसे के मृतक आश्रितों को अब PM आपदा राहत कोष से भी मिलेगा मुआवजा, घायलों को भी मिलेगी सहायता राशि

यह भी पढ़ें:मेरठ हादसा: पीड़ित परिवार के बीच पहुंचे मंत्री धर्मपाल सिंह, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का विरोध

ABOUT THE AUTHOR

...view details