मेरठ:जिले के मेडिकल थाना क्षेत्र के गढ़ रोड पर गोकुलपुर में बुधवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मुरलीपुर निवासी 19 वर्षीय आकाश तोमर की मौत हो गई. आकाश तोमर बुधवार दोपहर को अपनी बहन की शादी के बाद वापस घर लौट रहा था, तभी यह हादसा हो गया.
वहीं, गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए सड़क जाम कर दिया. थाना पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया तो ग्रामीणों से नोकझोंक हुई. परिजन देर रात तक मुआवजे की जिद पर अड़े रहे. इस दौरान आठ किलो मीटर तक दोनों तरफ लंबा जाम लगा रहा. वहीं, पौने दो घंटे के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला.
जानकारी के अनुसार, मृतक आकाश तोमर किराये पर गढ़ रोड स्थित फूलबाग कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहता था. बुधवार दोपहर उसकी चचेरी बहन खुशी की शादी मुरलीपुर गांव में थी. शाम को वह खुशी की विदाई के बाद स्कूटी से अपने घर जा रहा था. जैसे ही गोकुलपुर के पास आकाश पहुंचा तो उसकी स्कूटी स्लिप हो गई, जिससे वह बीच सड़क पर गिर गया. इस दौरान अज्ञात वाहन से उसे कुचल दिया. हादसे के बाद आकाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.