उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

NEET पेपर लीक मामले में योगी के मंत्री धर्मपाल सिंह का बड़ा बयान; बोले- बिहार के मंत्री का इसमें हाथ - NEET Paper Leak Case

मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि इस मुद्दे पर सरकार और संबंधित मंत्री बेहद गंभीर हैं. उन्होंने कहा कि यह बेहद गंभीर विषय है, बच्चों का हित बहुत महत्वपूर्ण है, बच्चों का भविष्य अंधकार में नहीं जाना चाहिए.

Etv Bharat
मेरठ में मीडिया से बात करते मंत्री धर्मपाल सिंह. (फोटो क्रेडिट;Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 21, 2024, 4:07 PM IST

Updated : Jun 21, 2024, 4:25 PM IST

मेरठ में मीडिया से बात करते योगी सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह. (वीडियो क्रेडिट- Etv Bharat)

मेरठ: प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने NEET के कथित पेपर लीक मामले पर बड़ा बयान दिया है. पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि जो पेपर लीक मामला है. इसमें बिहार के किसी मंत्री की भूमिका है और जो गलती करेगा कार्रवाई होगी.

मामले में मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि इस मुद्दे पर सरकार और संबंधित मंत्री बेहद गंभीर हैं. उन्होंने कहा कि यह बेहद गंभीर विषय है, बच्चों का हित बहुत महत्वपूर्ण है, बच्चों का भविष्य अंधकार में नहीं जाना चाहिए.

प्रदेश सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह से जब पत्रकारों ने पूछा कि कहा कि वह कौन बिहार का मंत्री है और क्या उस मंत्री की नीट पेपर लीक मामले में कार्रवाई होगी. इस सवाल के जवाब में मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि कोई भी हो लेकिन जो गलती करेगा उसे दंड तो मिलेगा.

बता दें कि नीट पेपर लीक मामले पर लगातार विपक्ष विरोध प्रदर्शन कर रहा है. कांग्रेस भी प्रदेश भर में इस मुद्दे पर प्रदर्शन करके सरकार को घेर रही है. फिलहाल मंत्री धर्मपाल सिंह ने बिहार के किस मंत्री का हाथ है यह नहीं बताया.

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह बीते शाम मेरठ पहुंचे थे. वह जिले के प्रभारी मंत्री हैं आज योग दिवस के कार्यक्रम में भी वह शामिल हुए थे. उसके बाद अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी उन्होंने की थी.

ये भी पढ़ेंःCM योगी का फरमान; सोशल मीडिया पर सरकार का विरोध किया तो अफसरों-कर्मचारियों की खैर नहीं

Last Updated : Jun 21, 2024, 4:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details