बस्तर: देश में एक बार फिर भाजपा की सरकार बन चुकी है. तीसरी बार नरेन्द्र मोदी पीएम बने हैं. छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने को लेकर बस्तर के एक आदिवासी युवक ने बड़ी मन्नत रखी थी. केंद्र में भाजपा की सरकार बनने और नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद आदिवासी युवक ने अपनी मन्नत को पूरा किया है. युवक ने 20 किलोमीटर की दंडवत यात्रा की है.
पीएम मोदी के लिए नक्सलगढ़ के शख्स की अनोखी मन्नत, तस्वीरें देखकर हो जाएंगे हैरान - Bastar Hemant Netam Vow for Modi
बस्तर का हेमंत नेताम मां दंतेश्वरी के दर्शन के लिए दंडवत यात्रा पर निकल पड़ा है. हेमंत का कहना है कि उसने नरेन्द्र मोदी के फिर से पीएम बनने को लेकर मन्नत मांगी थी. वो मन्नत पूरी होने पर वो दंडवत मां के दर्शन के लिए निकल पड़ा है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jun 19, 2024, 9:00 PM IST
नरेन्द्र मोदी के पीएम बनने को लेकर मांगी थी मन्नत:दरअसल, ये युवक बस्तर जिले का रहने वाला है. आदिवासी युवक हेमंत नेताम ने बताया कि, "नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री और केंद्र में सरकार बनने के लिए बस्तर की कुलदेवी दंतेश्वरी से मन्नत मांगी थी. अब लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद मन्नत पूरी होने पर दंतेश्वरी मंदिर में दंडवत करके जा रहा हूं.मां दंतेश्वरी मंदिर पहुंचने पर पूजा-अर्चना करूंगा."
बस्तर से मां के दर्शन के लिए निकल चुका है हेमंत:लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी के कई नेताओं ने जीत के लिए हवन-पूजा की थी. बस्तर के इस युवा ने भी भाजपा की सरकार बनने को लेकर मन्नतें मांगी थी. अब जब देश मे एनडीए की सरकार बन चुकी है, तो अपनी मन्नत के अनुसार युवक हेमंत नेताम ने बस्तर से कुलदेवी माई दंतेश्वरी के दर्शन के लिए कूच किया है. हेमंत बस्तर विधानसभा से निकल चुका है. दंतेश्वरी मंदिर पहुंचकर अपने मन्नत के अनुसार वो पूजा-अर्चना करेगा. हेमंत दंडवत माई के दर्शन करने जा रहा है.