बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में महिला की चाकू गोदकर निर्मम हत्या, शाम को घर से निकली थी काम करने - MURDER IN PATNA

पटना में एक महिला की चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई है. महिला बीती शाम घर से काम करने के लिए निकली थी.

MURDER IN PATNA
पटना में महिला की हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 27, 2025, 2:52 PM IST

पटना: राजधानी पटना के शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर मिडिल स्कूल के पास एक महिला की चाकू से गोदकर हत्या कर हत्या कर दी गई. इसके बाद उसके शव को फेंक दिया गया. मृतका की पहचान गुड़िया देवी के रूप में हुई है, जो पिछले दो-तीन साल से डिफेंस कॉलानी सहित आसपास के इलाकों में झाड़ू पोछा का काम करती थी.

पटना में महिला की हत्या: वहीं घटना की सूचना मिलते ही दानापुर एएसपी भानुप्रताप सिंह और शाहपुर थाना अध्यक्ष मनीष कुमार आनंद दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए. मृतका गुड़िया देवी के पति धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शाम 6 बजे वो घर से काम करने के लिये निकली थी. जिसके बाद वो देर रात घर नहीं लौटी.

घर से काम करने निकली थी महिला:उन्होंने मोबाइल पर कॉल किया तो फोन बंद बता रहा था. उन्होंने आसपास पता किया लेकिन किसी तरह की जानकारी नहीं मिली, जिसके बाद थक हार सो गए. सुबह में पति को स्थानीय लोगों ने बताया कि उनकी पत्नी की हत्या हो गई है. उन्होंने बताया कि हत्या किसने और क्यों की है? इसकी उन्हें जानकारी नहीं है.

"मेरी पत्नी काम करने के लिए निकली थी. वो देर तक घर नहीं लौटी उसका मोबाइल भी बंद था. आसपास उसकी तलाश की लेकिन वो नहीं मिली. सुबह स्थानीय लोगों ने बताया कि उसकी हत्या हो गई है."-धर्मेंद्र कुमार, मृतका के पति

क्या कहती है पुलिस?: थाना अध्यक्ष मनीष आनंद ने बताया कि एक घर में काम करने वाली मेड गुड़िया देवी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है. शव पोस्टमार्टम के अनुमंडल अस्पताल लाया गया है और त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर एफएसएल की टीम बुलाई गई है.

"गुड़िया देवी नाम की महिला की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है. शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिये अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है और जांच की जा रही है. हत्या क्यों की गई है इसका पता लगाया जा रहा है."-मनीष कुमार आनंद, थानाध्यक्ष, शाहपुर

पढ़ें-घर से बुलाकर युवक को बदमाशों ने मारी गोली, CCTV खंगालने में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details