हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में महिला से छेड़छाड़ के बाद चेन स्नेचिंग की कोशिश, विरोध करने पर बदमाशों ने दूध डेयरी में की तोड़फोड़ - WOMAN MOLESTED IN FATEHABAD

Woman molested in Fatehabad: फतेहाबाद में महिला से छेड़छाड़ के बाद चेन स्नेचिंग की कोशिश का मामला सामने आया है.

Woman molested in Fatehabad
Woman molested in Fatehabad (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 22, 2024, 10:06 AM IST

फतेहाबाद: शनिवार की शाम फतेहाबाद में महिला से छेड़छाड़ और चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया. खबर है कि भट्टू रोड पर स्थित एक दूध की डेयरी के पास एक युवकों ने महिला से छेड़छाड़ की. महिला ने जब इसका विरोध किया तो दूध डेयरी पर मौजूद लोगों ने युवकों को रोका. इसके बाद युवक तैश में आ गए. इन युवकों ने डेयरी पर तोड़फोड़ कर दी. जिसके बाद आसपास के लोगों ने युवकों को काबू में किया.

फतेहाबाद में महिला से छेड़छाड़: बताया जा रहा है कि युवक लाठी-डंडों से लैस थे. पहले तो उन्होंने महिला से छेड़छाड़ की. इसके बाद उसकी चेन स्नेचिंग की कोशिश की. महिली के चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने आरोपी युवकों को काबू किया और मामले की सूचना पुलिस को दी. स्थानीय लोगों को मुताबिक आरोपी युवकों के साथ महिलाएं भी मौजूद थी. जिन्होंने दुकान पर हंगामा किया.

फतेहाबाद में महिला से छेड़छाड़ के बाद चेन स्नेचिंग की कोशिश (Etv Bharat)

आरोपियों ने दूध की डेयरी में की तोड़फोड़: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार तीन युवक एक महिला का लालबत्ती से पीछा कर रहे थे. महिला पैदल थी. इस बीच महिला दूध डेयरी के अंदर चली गई. वहां पर युवकों ने महिला से छेड़छाड़ की. दूध डेयरी में मौजूद युवती के चाचा और डेयरी संचालक ने विरोध किया तो युवक तैश में आ गए. युवकों ने डेयरी में ही तोड़फोड़ कर दी.

पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया: हंगामा होता देख आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान एक दो युवकों को हिरासत में लिया है. मामले में पुलिस की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें- युवती की हत्या का गहराया रहस्य, आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़े परिजनों ने किया रोड जाम - GIRL MURDERED IN JIND

ये भी पढ़ें- शर्मसार, प्लॉट में कन्या का भ्रूण मिलने से मचा हड़कंप, आरोपी मां की तलाश में जुटी पुलिस - FEMALE FOETUS FOUND IN JIND

ABOUT THE AUTHOR

...view details