फतेहाबाद: शनिवार की शाम फतेहाबाद में महिला से छेड़छाड़ और चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया. खबर है कि भट्टू रोड पर स्थित एक दूध की डेयरी के पास एक युवकों ने महिला से छेड़छाड़ की. महिला ने जब इसका विरोध किया तो दूध डेयरी पर मौजूद लोगों ने युवकों को रोका. इसके बाद युवक तैश में आ गए. इन युवकों ने डेयरी पर तोड़फोड़ कर दी. जिसके बाद आसपास के लोगों ने युवकों को काबू में किया.
फतेहाबाद में महिला से छेड़छाड़: बताया जा रहा है कि युवक लाठी-डंडों से लैस थे. पहले तो उन्होंने महिला से छेड़छाड़ की. इसके बाद उसकी चेन स्नेचिंग की कोशिश की. महिली के चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने आरोपी युवकों को काबू किया और मामले की सूचना पुलिस को दी. स्थानीय लोगों को मुताबिक आरोपी युवकों के साथ महिलाएं भी मौजूद थी. जिन्होंने दुकान पर हंगामा किया.
आरोपियों ने दूध की डेयरी में की तोड़फोड़: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार तीन युवक एक महिला का लालबत्ती से पीछा कर रहे थे. महिला पैदल थी. इस बीच महिला दूध डेयरी के अंदर चली गई. वहां पर युवकों ने महिला से छेड़छाड़ की. दूध डेयरी में मौजूद युवती के चाचा और डेयरी संचालक ने विरोध किया तो युवक तैश में आ गए. युवकों ने डेयरी में ही तोड़फोड़ कर दी.