अजमेर: सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए कई लोग हदें पार कर जाते हैं. उन्हें गैंगस्टर और हथियारों के साथ रील और फोटो अपलोड करने जैसी गैर-कानूनी गतिविधियां करने का भी डर नहीं है. ऐसा ही एक मामला अजमेर के बालू पूरा निवासी एक युवती की गिरफ्तारी का कारण बन गया. युवती ने पहली बार हथियारों के साथ फोटो और रील सोशल मीडिया पर अपलोड नहीं की है बल्कि इससे पहले भी वह हथियार के साथ रील बना सोशल मीडिया पर अपलोड करने के मामले में जेल की हवा खा चुकी है. इस बार सिविल लाइंस थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है.
गैंगस्टर की फोटो संग रील के चलते युवती गिरफ्तार (ETV Bharat Ajmer) गैंगस्टर की फोटो के साथ खुद की रील बनाने और हथियारों के साथ फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में अजमेर की सिविल लाइंस थाना पुलिस ने बालूपुरा क्षेत्र निवासी शिवानी सैनी को गिरफ्तार किया है. आरोपी शिवानी सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी प्रोफाइल में खुद को लेडी डॉन बता रखा है. अजमेर एएसपी सिटी हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि सिविल लाइंस थाना पुलिस ने 19 वर्षीय बालपुर निवासी शिवानी सैनी को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें:नाबालिग ने इंस्टाग्राम पर डाली रील - " जान दे दूंगा ", मेटा से अलर्ट मिलने पर पुलिस पहुंची उसके घर - Meta and Kota Police Collaboration
उन्होंने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर बनाई गई सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए सोशल मीडिया सेल की टीम को सूचना मिली की शिवानी सैनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हथियारों की फोटो के साथ रील अपलोड की है. उन्होंने बताया कि हथियारों और कारतूस रील में S लिखा हुआ था. वहीं उसने एक अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी प्रोफाइल में खुद को लेडी डॉन लिखा हुआ है. इतना ही नहीं इंस्टा पर भी उसने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की फोटो लगाकर रील अपलोड किया हुआ था. पुलिस ने शिवानी को शांति भंग की धारा में घर से गिरफ्तार किया है.
पढ़ें:पुलिसकर्मी वर्दी में नहीं बना सकेंगे रील्स, 'नॉन पुलिस इश्यूज' पर रील अपलोड करने वालों पर होगी कार्रवाई - Ban on Reels in uniform for police
पहले भी खा चुकी है हवालात की हवा: आरोपी शिवानी सैनी 10 माह पहले भी आनासागर चौपाटी पर रात के समय पिस्टल के साथ खुद का वीडियो शूट किया था और उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया था. खास बात यह है कि उसने उस वीडियो पर भी गैंगस्टर लिखा था. पहले हवालात की हवा खाने के बाद भी आरोपी शिवानी सैनी ने सबक नही लिया. सिविल लाइंस थाना पुलिस आरोपी शिवानी सैनी से पूछताछ कर रही है कि कहीं उसका कनेक्शन किसी गैंग से तो नहीं है.