हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने पति पर मारपीट करने और मासूम बेटी को बाल्टी में डुबोकर जान से मारने की कोशिश के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है. महिला के तहरीर पर काठगोदाम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक काठगोदाम थाना क्षेत्र के रहने वाली बैंक कर्मी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपने पति से अलग रहती है, बीते दिन जब वह कार्यालय से घर लौटी तब उसका पति उसके घर पहुंचा पहुंचा और मां को धक्का देकर गाली-गलौज करने लगा.बताया कि मां की गोद में मेरी 14 महीने की बेटी थी, जहां उसको छीनने की कोशिश की, जिससे उसे चोट आ गई.
महिला ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से दहेज के लिए पति और ससुरालियों उन्हें प्रताड़ित करते रहते हैं. बेटी का जन्म होते ही उसे घर से निकाल दिया था. महिला ने आरोप लगाया कि एक दिन पति ने मासूम बेटी को पानी की बाल्टी में डुबोकर जान से मारने की भी कोशिश की. महिला का कहना है कि पति और ससुरालियों मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न करने के साथ-साथ दहेज की मांग भी कर रहे हैं.
पति आए दिन फोन कर धमकी दे रहा है, इसके बाद पुलिस में कार्रवाई की गुहार लगाई है. काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि महिला की शिकायत के बाद पति पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें-दहेज के लिए बीवी की पिटाई, तीन तलाक देकर घर से निकालने का आरोप