नई दिल्ली:आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है, जो न केवल हरियाणा के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि इसका प्रभाव पड़ोसी राज्य दिल्ली पर भी पड़ेगा. दिल्ली से सटे होने के कारण, हरियाणा के चुनाव परिणाम दिल्ली में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों पर सीधे असर डालने की संभावना है. इसीलिए, हाल के दिनों में दिल्ली के कई बीजेपी नेता हरियाणा में जुटे हुए हैं. दिल्ली में फरवरी 2025 में चुनाव होने वाले हैं, जहां बीजेपी को आम आदमी पार्टी (आप) से कड़ी चुनौती मिल रही है.
आम आदमी पार्टी में बदलाव: नए चेहरे और नई रणनीतिया:आम आदमी पार्टी के भीतर अब काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी अब राज्य की बागडोर संभाल रही हैं. उनके नेतृत्व में आप आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार हो रही है. अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में यह कहा है कि अगर दिल्ली की जनता उन्हें समर्थन देती है, तो वह अपने को निर्दोष मानेंगे, लेकिन चुनावी जनमत के आधार पर वह फिर से मुख्यमंत्री बनने का निर्णय लेंगे.
बीजेपी की रणनीति: नया नेतृत्व और नए चेहरे:बीजेपी भी इस बार दिल्ली में केजरीवाल के चक्रव्यूह को तोड़ने के लिए कई नई रणनीतियों पर काम कर रही है. पार्टी के पदाधिकारी इस बार उन नेताओं को टिकट देने पर विचार कर रहे हैं, जिनका अपने क्षेत्रों में अच्छा जनाधार है. बीजेपी ने यह तय किया है कि पार्टी 70 विधानसभा सीटों में से 50 प्रतिशत पर नए उम्मीदवारों को अवसर देगी. इसके अलावा, पार्टी के ऐसे नेता जो दो बार विधानसभा चुनाव हार चुके हैं, उन्हें इस बार टिकट नहीं दिया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, इस बार भाजपा के लिए चुनाव जीतना 'करो या मरो' जैसी स्थिति बन गई है.
दिल्ली में 27 वर्षों से सत्ता से दूर बीजेपी:दिल्ली में अगले साल फरवरी के पहले सप्ताह तक विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. पिछले 10 वर्षों से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है, जबकि इसके पहले 15 वर्षों तक कांग्रेस का शासन रहा है. इस बीच, राष्ट्रपति शासन भी लागू हुआ. ऐसे में, बीजेपी के लिए यह चुनाव जीतना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि पार्टी पिछले 27 वर्षों से दिल्ली की सत्ता से दूर है.