गढ़वाःजिले के चिनिया थाना क्षेत्र के चिनिया-बेता मुख्य मार्ग पर एक जंगली हाथी को विचरण करते हुए देखा गया है. जिसकी पुष्टि चिनिया के प्रभारी वनपाल अनिमेष कुमार ने की है. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जंगली हाथी को जंगल की तरफ भगाया.
ग्रामीणों में दहशत
इस वर्ष अब तक हाथियों ने जिले में दो लोगों की जान ले ली है. इस कारण फिर से इलाके में हाथी की मौजूदगी से लोग दहशत में हैं. रात में लोग रतजगा करने को विवश हैं, वहीं दिन में भी खास सतर्कता बरत रहे हैं.
वन विभाग ने किया अलर्ट जारी
वहीं हाथी की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद वन विभाग सजग दिख रहा है. विभाग ने चिनिया, चिरका और बेता गांव में रेड अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. लोगों से सड़क की तरफ और जंगल की तरफ बेवजह नहीं जाने की अपील की है.
हाथी एक की ले चुका है जान
वहीं जंगली हाथी अब दिन में भी गांव के नजदीक भ्रमण कर रहा है. इस कारण लोगों में दहशत व्याप्त है. बताया जाता है कि इस जंगली हाथी ने एक सप्ताह पूर्व चिरका गांव के रहने वाले एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला था.
लोगों को सता रहा है अनहोनी का डर
दिन के उजाले में हाथी के विचरण करने का वीडियो सोशल मीडिया ग्रुप में तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि हाथी के विचरण का वीडियो वायरल होने के बाद लोग सतर्क तो जरूर हैं, लेकिन साथ-साथ डर भी बना हुआ है. लोगों ने वन विभाग से जान-माल की रक्षा करने की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें-
YEAR ENDER 2024: गढ़वा के ग्रामीण क्षेत्रों में रहा हाथियों का आतंक, 10 लोगों की मृत्यु, फसल का भी नुकसान - GARHWA YEAR ENDER 2024
घर लौट रहे तीन बुजुर्गों का गजराज से हुआ सामना, एक वृद्ध को हाथी पटक कर मार डाला, दो ने भाग कर बचाई जान - WILD ELEPHANT ATTACK
जंगली हाथी आखिर क्यों शहर और गांव की ओर कर रहे रुख, समझें हाथियों का व्यवहार परिवर्तन! - WILD ELEPHANTS