चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी की बंपर जीत के बाद अब मंत्रिमंडल गठन की कवायद शुरू हो गई है. मंत्री बनने के लिए कई विधायक हरियाणा से दिल्ली की रेस लगा रहे हैं. वहीं बीजेपी से बगावत करके निर्दलीय चुनाव जीतने वाली सावित्री जिंदल को भी मंत्री पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. आखिर कौन हैं देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल.
देश की इकलौती अरबपति महिला हैं सावित्री जिंदल
ब्लूमबर्ग की अरपतियों की लिस्ट के मुताबिक सावित्री जिंदल देश की पांचवी सबसे अमीर शख्सियत हैं. 36.3 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ सावित्री देश की सबसे अमीर महिला और देश के 10 अरबपतियों में इकलौती अरबपति महिला उद्योगपति हैं. जिंदल समूह के मालिक और अपने पति ओपी जिंदल की मृत्यु के बाद से वो जिंदल समूह की मालकिन हैं.
प्लेन क्रैश में पति की मौत के बाद संभाली राजनीति की कमान
सावित्री जिंदल के पति और मशहूर उद्योगपति ओपी जिंदल भी कांग्रेस से विधायक और मंत्री रहे हैं. हिसार से विधायक बनने के बाद 2005 में भूपेंद्र हुड्डा की सरकार में ओपी जिंदल बिजली मंत्री बने थे. मंत्री बनने के कुछ ही दिन बाद 31 मार्च को ओपी जिंदल की प्लेन क्रैश में मौत हो गई थी. उनके साथ बंसीलाल के छोटे बेटे सुरेंदर की भी मौत हो गई थी, जो हरियाणा के कृषि मंत्री थे. पति ओपी जिंदल की मौत के बाद हिसार सीट पर हुए उपचुनाव में सावित्री जिंदल पहली बार विधायक बनीं और हुड्डा सरकार ने उन्हें मंत्री बनाया.
2009 में दोबारा मंत्री बनीं सावित्री जिंदल
सावित्री जिंदल 2009 में कांग्रेस के टिकट पर दोबारा हिसार सीट से विधायक बनीं और भूपेंद्र हुड्डा सरकार में मंत्री भी बनीं. सावित्री जिंदल के बेटे नवीन जिंदल भी कांग्रेस में रहे हैं. नवीन जिंदल 2004 और 2009 में कुरुक्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा सांसद चुने गये. नवीन जिंदल के पिता ओपी जिंदल भी 1996 में हरियाणा विकास पार्टी के टिकट पर कुरुक्षेत्र से सांसद बने थे. 2024 में नवीन जिंदल बीजेपी से सांसद बने हैं.