राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बार-बार प्रदर्शन के बाद भी नहीं मिला पानी, तो स्थानीय लोगों ने किया रोड जाम - ROAD JAM FOR WATER CRISIS

अलवर शहर के वार्ड 19 में पानी की समस्या से परेशान स्थानीय लोगों ने रोड जाम कर दिया. मौके पर जलदाय व पुलिस अधिकारी पहुंचे.

ROAD JAM FOR WATER CRISIS
पानी को लेकर किया रोड जाम (Etv Bharat Alwar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 7, 2024, 4:18 PM IST

Updated : Dec 7, 2024, 9:51 PM IST

अलवर:सर्दियों का मौसम शुरू होने के बावजूद भी शहर में पानी की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही. स्थानीयों ने इसके लिए कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों को भी अवगत कराया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसीसे आक्रोशित होकर शहर के वार्ड नंबर 19 के लोगों ने घरों से बाहर निकाल कर सड़क पर जाम लगा दिया. जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गई. सूचना पर समझाइश के लिए जलदाय विभाग के अधिकारी व थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे.

पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों ने रोड किया जाम (ETV Bharat Alwar)

स्थानीय व्यक्ति महेश ने बताया कि शहर के वार्ड संख्या 19 में रथ खाना, भैरू का चबूतरा, पुलिस लाइन सहित अन्य क्षेत्रों में पानी की काफी समस्या है. इसके लिए कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है, लेकिन उनकी ओर से मोटर खराब होने का हवाला देकर व आश्वासन देकर बात को खत्म कर दिया जाता है. जब भी हम पानी की मांग के लिए प्रदर्शन करते हैं, तब पुलिस व जलदाय विभाग के अधिकारी झूठा आश्वासन देकर मौके से निकल जाते हैं. उन्होंने बताया कि 10 दिन पहले भी जलदाय विभाग के अधिकारियों को अर्जी दी थी. पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.

पढ़ें:पानी के लिए महिलाओं ने लगाया जाम, वन मंत्री से खफा महिलाओं ने कहा- पहले बड़ी-बड़ी बातें बोली, अब देखने तक नहीं आए - water crisis in alwar

उन्होंने कहा है कि शनिवार को सरकारी अवकाश के बाद भी जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने सोमवार को पानी देने का आश्वासन दिया है. लेकिन आश्वासन लंबे समय से मिल रहा है, अब इसका समाधान जरूरी है. स्थानीय व्यक्ति महेश ने कहा कि हर दूसरे दिन घरों में टैंकर की जरूरत पड़ती है. 500 रुपए का टैंकर हर व्यक्ति अफोर्ड नहीं कर सकता. उन्होंने बताया यदि इसका कोई समाधान नहीं निकलता है, तो सड़क को जाम किया जाएगा और टेंट लगाकर सड़क पर क्षेत्र के लोग बैठेंगे.

पढ़ें:पानी की किल्लत से नाराज रेलकर्मी सड़क पर उतरे, जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन - Railway employees protest for water

जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता हरिओम जाट ने बताया कि पानी नहीं मिलने से क्षेत्र वासियों ने रोड जाम किया. इस पर मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से समझाइश की गई. उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में सरकारी ट्यूबवेल है, जिसमें कुछ खराबी आने के चलते क्षेत्र में पानी की समस्या है. स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया गया है कि सोमवार को क्षेत्र में पानी की सप्लाई सुचारु हो जाएगी.

Last Updated : Dec 7, 2024, 9:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details