हल्द्वानी: 22 साल से फरार दस हजार रुपए का इनामी बदमाश उत्तराखंड और यूपी पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्त में आया. बदमाश के पास से पुलिस को तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है. पकड़ा गया आरोपी नैनीताल पुलिस के साथ-साथ यूपी पुलिस का इनामी बदमाश है. आरोपी के खिलाफ दिल्ली एनसीआर, हरियाणा, उत्तराखंड और राजस्थान में आधा दर्जन से भी अधिक मुकदमे दर्ज हैं. एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले का खुलासा किया.
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि इनामी और फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में आरोपी नौशाद निवासी हापुड़ यूपी हाल निवासी थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में 2002 में मुकदमा दर्ज हुआ था. लंबे समय से नैनीताल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी, लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ ही नहीं आ रहा था.