पटना:शिक्षा में सुधारके लिए सरकार भले ही लाख दावे करती हो, मगर जमीनी हकीकत कुछ और ही है. ऐसा ही एक मामला मसौढ़ी से सामने आया है, जहां नगर मुख्यालय के कैलाश नगर प्राथमिक विद्यालय में ना तो समय पर स्कूल खुलता है और ना ही समय पर शिक्षक ही पधारते हैं.
केके पाठक के आदेश की धज्जियां:मसौढ़ी नगर मुख्यालय के कैलाश नगर प्राथमिक विद्यालय के खुलने का समय सुबह 9:00 बजे है. बच्चे तय समय पर स्कूल आ जाते हैं, लेकिन गेट का ताला बंद रहने के कारण घंटों बाहर खड़े होकर इंतजार करते रहते हैं. स्टूडेंट्स ने बताया कि हमेशा दस या साढ़े दस बजे तक स्कूल का दरवाजा खुलता है.
देर से खोला जाता है स्कूल का ताला: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेशों का इस प्राथमिक विद्यालय में पालन नहीं किया जा रहा है. स्कूल के बच्चों ने कहा कि रोजाना 10:30 के आसपास शिक्षक आते हैं और स्कूल खोलते हैं. हम लोग रोज स्कूल पढ़ने आते हैं और ऐसे ही स्कूल के पास खड़े रहते हैं.
"कभी भी समय पर स्कूल नहीं खोला जाता है. शिक्षक और प्रिंसिपल सभी लेट आते हैं."-छात्र