ऊना:हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में नगर पंचायत टाहलीवाल में क्लर्क पद पर तैनात एक आरोपी को विजिलेंस टीम ने घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा है. स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाकर आरोपी क्लर्क को 6000 रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा. आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. वहीं, विजिलेंस टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी गई है. इस पूरे प्रकरण की कार्रवाई को डीएसपी विजिलेंस कुलविंदर सिंह की अगुवाई में अंजाम दिया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक हरोली के रहने वाले ठेकेदार यशपाल शर्मा ने क्लर्क द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत विजिलेंस को दी थी. जिसके बाद विजिलेंस ने जाल बिछाकर आरोपी क्लर्क को घूस लेते हुए रंगे हाथ धर दबोचा. डीएसपी विजिलेंस कुलविंदर सिंह ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यशपाल शर्मा सरकारी ठेकेदार के रूप में काम करते हैं और नगर पंचायत टाहलीवाल में किसी निर्माण कार्य की एवज में उनके तीन लाख रुपए के बिल का भुगतान होना था. जिसके चलते नगर पंचायत कार्यालय में कार्यरत क्लर्क अशोक कुमार ने यशपाल शर्मा से 6000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी.