मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल लोकायुक्त टीम का एक्शन, विदिशा में पटवारी को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा - vidisha patwari taking bribe - VIDISHA PATWARI TAKING BRIBE

भोपाल की लोकायुक्त की टीम ने विदिशा के सिरोंज में कार्रवाई की. जहां पटवारी विकास जैन को 10 हजार की रिश्वत लेते टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

VIDISHA PATWARI TAKING BRIBE
भोपाल लोकायुक्त टीम का एक्शन, विदिशा में पटवारी को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 28, 2024, 6:51 PM IST

Updated : Mar 28, 2024, 7:35 PM IST

दिशा में पटवारी को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

विदिशा। भोपाल लोकायुक्त की टीम ने विदिशा के सिरोंज जिले में बड़ी कार्रवाई की. लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई करते हुए सिरोंज में पदस्थ पटवारी विकास जैन को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है. पटवारी ने शिकायतकर्ता से जमीनी मामले को सुलझाने के एवज में पैसों की मांग की थी. जिसकी शिकायत पीड़ित राम प्रसाद कुशवाहा ने भोपाल लोकायुक्त में की. फरियादी की शिकायत पर लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई की.

रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि परदा निवासी रामप्रसाद कुशवाहा ने कुछ दिनों पहले ही भोपाल लोकायुक्त में शिकायत की थी. जहां फरियादी राम प्रसाद ने बताया कि पटवारी विकास जैन द्वारा उनके जमीनी मामले को सुलझाने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही है. उसी के तहत गुरुवार को जब राम प्रसाद कुशवाहा दस हजार रुपए की रिश्वत लेकर पटवारी विकास जैन के घर पहुंचे, तो भोपाल लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पटवारी को पकड़ लिया.

जमीन मामले को सुलझाने के एवज में मांगी रिश्वत

लोकायुक्त भोपाल की इंस्पेक्टर रजनी तिवारी ने बताया कि 'पर्दा गांव के मथरा प्रसाद के पास खेती की जमीन है. उसके रकवे में कुछ गड़बड़ी है, मथरा के पैरों में चोट लगी हुई है, वह बहुत ज्यादा चल फिर नहीं पाता है. पिछले 1 साल से वह पटवारी विकास जैन के चक्कर लगा रहा है कि मेरे रकवे में सुधार करवा दीजिए, बार-बार परेशान हो रहा था. जिसके बाद उसने अपने समधी से रकवा में संशोधन करवाने की बात कही. जिसके बाद परिजन राम प्रसाद पटवारी विकास जैन के पास पहुंचा.

यहां पढ़ें...

खंडवा में लोकायुक्त की कार्रवाई, जनपद सदस्य महिला व उसका पति 15 हजार रिश्वत लेते पकड़ा

भोपाल के बैरसिया में किसान से रिश्वत लेते सहायक ग्राम सचिव को लोकायुक्त ने दबोचा

रायसेन में वन भूमि पर कब्जा करने के एवज में कर्मचारी ने ली रिश्वत, वीडियो वायरल होने पर DFO ने किया सस्पेंड

भोपाल लोकायुक्त की टीम ने की कार्रवाई

जहां पटवारी ने विकास जैन ने राम प्रसाद से 10 हजार की रिश्वत मांगी. जबकि मथरा प्रसाद एक साल से परेशान है. परेशान होकर फरियादी ने लोकायुक्त में शिकायत की. जहां फरियादी की शिकायत पर लोकायुक्त ने एक टीम गठित करते हुए कार्रवाई की. टीम की योजना के तहत फरियादी पटवारी को पैसे देने उसके पास पहुंचा. जहां पटवारी द्वारा 10 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा. लोकायुक्त रजनी तिवारी ने बताया कि पटवारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. पटवारी ने अपने शासकीय कार्यों के लिए दिल्ली दरवाजा मोहल्ले में एक प्राइवेट कक्ष ले रखा है. इसी कक्ष में रामप्रसाद से पटवारी ने 10000 रुपए लिए. पटवारी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.'

Last Updated : Mar 28, 2024, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details