विदिशा: विदिशा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह सोलंकी की भतीजी ने उन पर दुष्कर्म के गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने नटेरन थाने में केस दर्ज किया है. मामला सामने आने के बाद विदिशा के राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है. कांग्रेस ने इस घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी को घेरते हुए सवाल खड़े किए हैं. कहा कि यह कैसा बेटी बचाओ अभियान है, जब भाजपा नेताओं के घर की बेटियां ही सुरक्षित नहीं हैं.
भाजपा नेता के गांव की एक युवती ने लगाए दुष्कर्म के आरोप, पुलिस कर रही जांच
मामला नटेरन तहसील का है, जहां भाजपा नेता के गांव की ही एक युवती ने उन पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. शिकायत मिलने पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
विदिशा भाजपा जिला उपाध्यक्ष पर दुष्कर्म का आरोप (Etv Bharat) कांग्रेस ने कहा, भाजपा के बेटी बचाओ, बेटी बचाओ अभियान की सच्चाई उजागर करती है यह घटना
इस मामले के बाद भाजपा को विपक्ष के तीखे हमलों का सामना करना पड़ रहा है. कांग्रेस नेत्री प्रियंका किरार ने भाजपा पर सवाल उठाते हुए कहा "यह घटना भाजपा के बेटी बचाओ, बेटी बचाओ अभियान की सच्चाई को उजागर करती है. एक तरफ भाजपा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, की बात करती है, वहीं दूसरी तरफ अपने कुनबे में ऐसे पदाधिकारी शामिल कर रखे हैं, जिनसे खुद उनके घर की बेटियां ही सुरक्षित नहीं हैं. भाजपा के नेताओं से हम और क्या उम्मीद कर सकते हैं."
नटेरन थाना प्रभारी आशुतोष सिंह ने कहा "5 दिसंबर को योगेंद्र सिंह सोलंकी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामले में जांच की जा रही है. जांच के आधार पर आगे की वैधानिक कार्यवाही की जाएगी." सूत्रों के अनुसार घटना के सामने आने के बाद योगेंद्र सोलंकी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.