उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

WATCH: रजवाहे में गिरने से 3 साल के बच्चे की मौत, CCTV में दिखा खौफनाक मंजर - Video of death in Hapur

यूपी के हापुड़ में गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव नानपुर में रजवाहे में गिरने से तीन वर्ष बच्चे आरिस की मौत शनिवार को हो गई. करीब दो घंटे के बाद बच्चे का शव रजवाहे से निकाला जा सका. रविवार को घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया, तो लोगों का दिल दहल गया.

Photo Credit- ETV Bharat
हापुड़ में रजवाहे में गिरने से तीन साल के बच्चे की मौत (Photo Credit- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 1, 2024, 10:13 PM IST

मौत का वीडियो (Video Credit- ETV Bharat)

हापुड़: शनिवार घर के सामने खेल रहा एक 3 साल का मासूम अचानक रजवाहे में गिर गया. रजवाहे में गिरते ही मासूम के साथ खेल रहे बच्चों ने शोर मचा दिया. इसके बाद परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बच्चे की तलाश शुरू कर दी. यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. करीब 2 घंटे बाद कड़ी मशक्कत के बाद मासूम का शव राजवाहे से बरामद हुआ. बच्चे का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

मामला जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव नानपुर का है. शनिवार को गांव नानपुर निवासी फिरोज के 3 वर्षीय बेटा आरिस बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रहा था. पीड़ित का घर रजवाहे के पास है. खेलते हुए अचानक मासूम रजवाहे में गिर गया. इसके बाद मासूम के साथ खेल रहे बच्चों ने शोर मचाया. मासूम के परिजन और ग्रामीण मौके पर वहां जमा हो गए. सूचना पर मौके पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी पहुंच गए. करीब 2 घंटे बाद मासूम का शव रजवाहे से बरामद हुआ.

इस मामले में पिलखुवा कोतवाली प्रभारी मुनीश प्रताप सिंह का कहना है कि सूचना पर मौके पर पहुंचकर बच्चे का शव रजवाहे से बरामद किया गया है. बच्चा खेलते हुए रजवाहे में गिर गया था. घटनास्थल के पास ही सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में बच्चे के डूबने का वाकया दिखायी दिया. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-बहराइच में फिर भेड़िए ने किया अटैक, बच्चे और बुजुर्ग घायल, दहशत के साये में जीने को मजबूर 35 गांव के लोग - Wolves Terror Bahraich

ABOUT THE AUTHOR

...view details