वाराणसी :बनारस में गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अब गंगा घाटों का संपर्क एक-दूसरे से पूरी तरह से टूट चुका है. गंगा किनारे चहलकदमी करने वाले पर्यटकों को भी अब एक घाट से दूसरे घाट तक जाना मुश्किल हो गया है. सोमवार को गंगा के जलस्तर में और भी इजाफा हो गया. केंद्रीय जल आयोग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक गंगा के जलस्तर में लगभग 1 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ोतरी हो रही है. पहाड़ों पर हो रही बारिश की वजह से गंगा उफनाती जा रही है. गंगा की सहायक नदी वरुणा पर भी इसका असर देखा जा रहा है. इसकी वजह से वाराणसी में विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती की जगह में भी परिवर्तन किया गया है. दशाश्वमेध घाट पर होने वाली नियमित गंगा आरती का स्थान अपने निर्धारित जगह से और ऊपर कर दिया गया है. जलस्तर बढ़ने के साथ अब हर दिन स्थान में बदलाव हो सकता है. अस्सी घाट पर भी गंगा का जलस्तर बढ़ने की वजह से गंगा आरती के स्थान में परिवर्तन हुआ है.
केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक सोमवार की सुबह 8:00 बजे तक गंगा का जलस्तर 62.60 मीटर रिकॉर्ड किया गया. केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. पहले जहां गंगा का जलस्तर स्थिर था वहीं अब गंगा में उफान है. लगातार पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बरसात का व्यापक असर गंगा के जलस्तर पर पड़ रहा है. इसका बड़ा असर वाराणसी में भी नजर आने लगा है. वाराणसी में गंगा घाटों की लंबी श्रृंखला धीरे-धीरे पूरी तरह से पानी में समा रही है.
आगामी सप्ताह में और बढ़ेगा जलस्तर :केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक गंगा के जलस्तर में एक सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ोतरी हो रही है. हालांकि सावन के महीने में गंगा का जलस्तर हर वर्ष इससे भी ज्यादा ऊपर होता था, लेकिन अभी जलस्तर नीचे है और माना जा रहा है कि आने वाले एक सप्ताह के अंदर गंगा के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है.