वाराणसी : वाराणसी के सर्किट हाउस पहुंचे आजमगढ़ से सांसद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को आजमगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ने की चुनौती दी है. निरहुआ ने कहा कि 'मैं चाहता हूं कि अखिलेश यादव खुद आजमगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ें, क्योंकि पहले भी वह आजमगढ़ से चुनाव लड़ चुके हैं. मैं उनको सीधी चुनौती दे रहा हूं कि वह आजमगढ़ से चुनाव लड़ें.
I.N.D.I.A अलायंस के पास न तो नीति और न ही नीयत : इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A) से धीरे धीरे अलग हो रहे दल के सवाल पर सांसद दिनेश लाल यादव ने कहा कि 'मुझे लगता है कि इस गठबंधन के पास न तो नीति है और न ही नीयत है. इसलिए वह लोग हमेशा बनाने की कोशिश करते हैं, लेकिन उनके अंदर फूट हो जाती है. अगर उनके पास प्रधानमंत्री पद के लिए कोई चेहरा होता तो वह कुछ लड़ पाते, पर ऐसा होता नहीं है. पहले वह सब एक स्वार्थ में गठबंधन बनाते हैं, जब उनका स्वार्थ सिद्ध नहीं होता है तो एक एक करके बिखर जाते हैं'.
आजमगढ़ व बनारस के बीच सीधी रेल लाइन :गीत 'अखिलेश हुए फरार निरहुआ डटल रहे' को लेकर कहा कि 'आजमगढ़ में पहले अखिलेश यादव को मौका मिला था. जब 4 साल वहां रहने के बाद वह छोड़कर चले गए तो एक वर्ष हम लोगों को अवसर मिला. एक वर्ष में हम लोगों ने उतना काम किया, जितना वहां 50 साल में नहीं हुआ. आजमगढ़ में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, विश्वविद्यालय और अटल आवासीय महाविद्यालय बन गया है. संगीत महाविद्यालय बन रहा है. आजमगढ़ व बनारस के बीच सीधी रेल लाइन बिछ रही है, जो 70 साल से मांग थी, वह भी एक साल में पूरी हो गई है. एक साल में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में जो कार्य हुआ है, उसके बाद वहां चाहे अखिलेश यादव आएं या उनके परिवार से या कोई आए. आजमगढ़ की जनता ने यह तय कर लिया है, हमको अब सरकार के साथ रहना है. पूरा देश जानता है कि तीसरी बार फिर से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने जा रहे है तो आजमगढ़ भी उनके साथ ही चलेगा'.