उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग में प्रमोशन के बाद अधिकारियों का ट्रांसफर, देखिए तबादला सूची

उत्तराखंड खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग में प्रमोशन के बाद बदले गए अधिकारियों के प्रभार, जानिए किस अधिकारी को क्या जिम्मेदारी सौंपी गई

Food Safety and Drug Administration Department
खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन कार्यालय (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 3, 2024, 11:00 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादलों के बाद अब विभागीय स्तर पर भी तबादले की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी कड़ी में खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग में अभिहित अधिकारी से उपायुक्त के पद पर 6 अधिकारियों को प्रमोट किया गया. साथ ही इन सभी 6 अधिकारियों के तबादले की सूची भी जारी कर दी है.

उत्तराखंड खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि अभिहित अधिकारी से उपायुक्त के पद पर प्रमोट होने वाले इन अधिकारियों को नए सिरे से जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही बताया कि इन अधिकारियों की तैनाती को राज्यपाल से मंजूरी मिल गई है. जिसके बाद इन अधिकारियों की तैनाती के संबंध में संयुक्त सचिव अरविंद सिंह पांगती ने आदेश जारी कर दिए हैं. वहीं, अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नवीन तैनाती स्थल पर ज्वाइनिंग करने को कहा गया है.

तबादला सूची (फोटो सोर्स- Uttarakhand Government)

इन अधिकारियों के किए गए तबादले-

  • अपीलीय अधिकरण देहरादून में तैनात वीरेंद्र सिंह बिष्ट को अब रुद्रपुर स्थित सचल विश्लेषणशाला खाद्य एवं औषधि विश्लेषणशाला रुद्रपुर का नोडल अधिकारी बनाया गया.
  • गणेश चंद्र कंडवाल को देहरादून स्थित एफडीए (FDA) मुख्यालय भेजा गया है.
  • अनोज कुमार थपलियालको कुमाऊं मंडल से अपीलीय अभिकरण देहरादून की जिम्मेदारी दी गई है.
  • राजेंद्र सिंह रावत को गढ़वाल मंडल में तैनाती दी गई है.
  • राजेंद्र सिंह कठायतको खाद्य विश्लेषणशाला रुद्रपुर से कुमाऊं मंडल में तैनाती दी गई है.
  • अशोक कुमार फुलेरिया को अपीलीय अभिकरण हल्द्वानी में तैनात किया गया है.

बता दें कि बीते दिनों आईपीएस और पीपीएस (प्रांतीय पुलिस सेवा) के अधिकारियों के ट्रांसफर किया गया था. ठीक इसके बाद 29 नवंबर को आईपीएस, पीसीएस और सचिवालय सेवा के अधिकारियों को तबादला किया है. जिसमें 13 आईएएस, 3 पीसीएस और 3 सचिवालय सेवा के अधिकारियों का फेरबदल किया गया था.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details