उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CEO की पुलिस अफसरों के साथ बैठक, हर चेक पोस्ट पर CCTV और लाइसेंसी आर्म्स धारकों का होगा सत्यापन

Lok Sabha elections 2024 लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरूषोत्तम ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में सीईओ डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने कहा कि हर चेक पोस्ट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. साथ ही सभी लाइसेंसी हथियार धारकों का सत्यापन किया जाएगा.

Lok Sabha elections 2024
सीईओ की पुलिस अफसरों के साथ बैठक

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 17, 2024, 4:50 PM IST

देहरादून:आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है. जहां एक ओर राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई है तो वहीं मुख्य निर्वाचन कार्यालय भी व्यवस्थित ढंग से चुनाव संपन्न कराने की तैयारियों में जुटा हुआ है. इसी क्रम में मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने शनिवार को सचिवालय में पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में मुख्य रूप से निर्वाचन के दौरान प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर, पुलिस बल और केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती को लेकर समीक्षा बैठक की गई.

चेक पोस्ट पर सीसीटीवी: बैठक के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. पुरुषोत्तम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने से पहले सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं. इसके साथ ही जिलावार पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती और केंद्रीय पुलिस बल की तैनाती की भी तैयारियां पूरी कर ली जाए. इसके अलावा इंटर स्टेट मॉनिटरिंग और इंटर डिस्ट्रिक्ट मॉनिटरिंग की भी फुल प्रूफ प्लान तैयार कर धरातल पर लागू किया जाए. सुरक्षा के साथ ही शराब और पैसे की तस्करी पर लगाम लगाने को लेकर प्रदेश के हर चेक पोस्ट पर अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरा लगाने के साथ ही सर्विलांस की व्यवस्था मुकम्मल की जाए.

हथियार लाइसेंस धारकों का सत्यापन: सीईओ ने बैठक के दौरान पुलिस और आबकारी विभाग के सर्विलांस और चेक पोस्ट अलग-अलग स्थानों पर स्थापित करने के भी निर्देश दिए हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी पुरुषोत्तम ने प्रदेश के सभी जिलों से जारी हथियार लाइसेंस धारकों की सूची का फिर से निरीक्षण कर उनका सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही पुलिस विभाग को जिलेवार हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थानों का स्थलीय निरीक्षण: मुख्य निर्वाचन अधिकारी पुरुषोत्तम ने पुलिस विभाग से ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों के शत प्रतिशत मतदान कराए जाने के लिए अलग से व्यवस्था करने को कहा है. इसके साथ ही केंद्रीय पुलिस बलों के कैंप के लिए प्रस्तावित स्थलों पर मूलभूत व्यवस्थाओं के पहले से स्थलीय निरीक्षण कर समुचित प्रबंधन करने के निर्देश दिए. प्रदेश में संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थानों का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान प्रवर्तन गतिविधियों में लगे सभी नोडल एजेंसियों को जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए हैं.

आबकारी विभाग को भी आदेश: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आबकारी विभाग और पुलिस विभाग को आगामी चुनाव को देखते हुए अवैध शराब का भंडारण और तस्करी करने वालों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए. वहीं, पुलिस विभाग ने बैठक के दौरान कहा कि प्रदेश में जिला पुलिस बल की तैनाती, केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती, संवेदनशील स्थानों और प्रवर्तन संबंधित एक्शन प्लान तैयार कर लिया गया है. आबकारी विभाग ने जानकारी दी कि प्रदेश में चुनाव को देखते हुए प्रवर्तन और मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं, जिसमें लगातार जिलावार मॉनिटरिंग की जा रही है.

ये भी पढ़ेंःसहसपुर विधानसभा पहुंचे मंत्री प्रसाद नैथानी, लोस चुनाव में जीत का किया दावा, कार्यकर्ताओं में भरा जोश

ABOUT THE AUTHOR

...view details