शिमला: इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज आईजीएमसी से यूरोलॉजी विभाग की सभी तरह की ओपीडी सेवाएं अब AIIMS (अटल सुपर स्पेशियलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान) चमियाणा में शिफ्ट कर दी गई है. आईजीएसी में अब यूरोलॉजी से संबंधित कोई भी सेवा मरीजों को नहीं मिलेगी. एमएस राहुल राव ने इस बात की जानकारी दी है. यूरोलॉजी विभाग के एचओडी पम्पोश रैना ने बताया कि चमियाणा में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को मरीजों को ओपीडी सेवाएं मिलेंगी, जबकि छोटे ऑपरेशन भी यहीं किए जाएंगे. हालांकि अभी इमरजेंसी सेवाएं और मुख्य ऑपरेशन आईजीएमसी शिमला में पहले की तरह चलते रहेंगे.
AIIMS चमियाणा के प्रधानाचार्य बृज शर्मा ने बताया कि गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग की एक अतिरिक्त ओपीडी AIIMS चमियाणा में शिफ्ट की गई. हर शुक्रवार को यहां मरीजों को ओपीडी की सेवाएं मिलेंगी, जबकि आईजीएमसी में पहले की तरह गेस्ट्रो की सेवाएं सोमवार, बुधवार(दोपहर बाद), वीरवार मरीजों को मिलती रहेंगी. बता दें कि आईजीएमसी में लोगों की भीड़ को कम करने के लिए 11 विभागों को सुपर स्पेशियलिटी चमियाणा में शिफ्ट किया जाएगा.
मंगलवार को आईजीएमसी में प्रेसवार्ता के दौरान एमएस डॉ. राहुल रॉव ने कहा था कि अभी चमियाणा में दो विभाग ही शिफ्ट करने की योजना है, क्योंकि चमियाणा में स्टाफ की कमी और सड़क की दिक्कत है. इसलिए अन्य डिपार्टमेंट बाद में ही शिफ्ट किए जाएंगे. यूरोलॉजी की पूरी ओपीडी अब सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल चमियाणा में ही चलेगी.