लखनऊ: परिवहन विभाग जब पिछली बार उत्तर प्रदेश में वाहन स्वामियों को बकाया टैक्स जमा करने के लिए एकमुश्त समाधान योजना लाया था. इस योजना में टैक्स बकायेदारों ने खास दिलचस्पी नहीं दिखाई थी. यह योजना सफल नहीं हो पाई थी. प्रदेश के कई अधिकारियों की लापरवाही भी सामने आई थी. इस बार ज्यादा से ज्यादा टैक्स बकायदारों को एकमुश्त समाधान योजना का लाभ दिया जा सके और ज्यादा से ज्यादा बकाया टैक्स वसूल किया जा सके, इसके लिए परिवहन विभाग 'अमीन' की मदद लेगा. बता दें कि अमीन एक तरह का पद होता है. राजस्व विभाग में तैनात यह 'अमीन' परिवहन विभाग के लिए टैक्स जमा करने के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे.
ट्रांसपोर्टनगर स्थित आरटीओ कार्यालय के अधिकारियों ने बुधवार को सदर तहसील का दौरा कर अमीनों से मुलाकात की. अभी तक ओटीएस के तहत कुल 355 वाहन स्वामियों के आवेदन आए, जिससे विभाग को 1.15 करोड रुपये का बकाया टैक्स प्राप्त हुआ है. सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि वाहनों का बकाया टैक्स जमा करवाने के लिए एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) लागू की गई है. इसके तहत वाहन मालिकों को बकाया टैक्स की पेनाल्टी में शतप्रतिशत की छूट दी जा रही है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक आगे आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-परिवहन विभाग ने बनाया नया प्लान, कमर्शियल वाहन मालिकों को अब निजी वाहनों की तरह चुकाना होगा वन टाइम टैक्स