लखनऊ :उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग और फिक्की के संयुक्त प्रयास से 25 अप्रैल से 29 अप्रैल तक गोरखपुर में उत्तर प्रदेश ट्रैवल मार्ट का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर बुधवार को पर्यटन विभाग के मंत्री जयवीर सिंह सहित पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम सहित अन्य प्रमुख लोगों ने प्रेस कांफ्रेंस करके यूपी ट्रैवल मार्ट और उत्तर प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में किए गए कामकाज की जानकारियां साझा कीं.
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि यूपी में पर्यटन को बढ़ावा देने के तमाम स्थान हैं. प्रदेश का वातावरण कानून व्यवस्था, डेस्टिनेशन में सुविधाएं, कनेक्टिविटी बढ़ाने का काम और उपलब्धियों को हासिल करने का काम किया है. पहले यूपी की छवि को गलत चर्चा होती थी. आज बुलडोजर वाला प्रदेश बन गया है. इंफ्रास्ट्रक्चर सहित अन्य सेक्टर में हमने खूब काम किया है. वन डिसट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (Odop) को बढ़ावा देने के लिए सभी पर्यटन स्थलों को विकसित करने के साथ बेहतरीन कनेक्टिविटी देने का काम किया है. अयोध्या, मथुरा, काशी में भी खूब पर्यटन के लिए काम किया गया है.
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि वन डेस्टिनेशन वन कांस्टीट्यूशनल तक पर्यटन को लेकर पहुंच रहे हैं. यूपी में 48 करोड़ घरेलू पर्यटकों को लाने में सफल हुए हैं. विदेशी पर्यटकों को लाने में हमें और भी काम करने की आवश्यकता है. विदेशी पर्यटकों को यूपी की ओर आकर्षित हो, इसके लिए हम सबको और अधिक काम करने की आवश्यकता की जरूरत है. मंत्री ने कहा कि हमें यूपी के पर्यटन स्थलों को और अधिक विकसित करने सुविधा बढ़ाने के साथ ही ब्रांडिंग करने की आवश्यकता है. पर्यटन की समृद्धि भी करने की जरूरत है. हमने पर्यटन को बढ़ावा देने के प्राइवेट सेक्टर के लोगों का भी सहयोग लेने का काम किया है.