कानपुर: कानपुर की सीसामऊ सीट पर उपचुनाव को लेकर सियासी पारा पूरे उफान पर है. बुधवार को कानपुर में एक साथ पूर्व सीएम अखिलेश यादव व डिप्टी सीएम केशव मौर्य जनसभाएं करेंगे.
सीसामऊ उपचुनाव को लेकर अब बुधवार का दिन कानपुर के लिए अहम होगा. डिप्टी सीएम केशव मौर्य भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में जहां ग्वालटोली में दोपहर तीन बजकर 25 मिनट से जनसभा करेंगे और फिर शाम चार बजे से उनका जनसंपर्क शुरू होगा. शाम 5.30 बजे से वह पत्रकारों से वार्ता करेंगे.
वहीं, पूर्व सीएम अखिलेश यादव सपा की अधिकृत प्रत्याशी नसीम सोलंकी के समर्थन में चुन्नीगंज स्थित उस जीआईसी मैदान में जनसभा को संबोधित करते दिखेंगे, जहां कुछ समय पहले ही सीएम योगी ने आकर जनसभा की थी और सीसामऊ उपचुनाव का बिगुल बजा था. पूर्व सीएम अखिलेश यादव जीआईसी मैदान में दोपहर एक बजे पहुंच जाएंगे और लगभग आधे घंटे तक जनसभा के माध्यम से चुनावी माहौल बनाएंगे. डिप्टी सीएम केशव मौर्य और पूर्व सीएम अखिलेश यादव के शहर आने को लेकर भाजपा और सपा के कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं.
सीएसए के मैदान में ही उतरेगा डिप्टी सीएम व पूर्व सीएम का हेलीकॉप्टर:पूर्व सीएम अखिलेश यादव का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइंस में उतरेगा. वहीं, डिप्टी सीएम केशव मौर्य का हेलीकॉप्टर शहर के सीएसए विवि स्थित हैलीपेड पर उतरेगा. वहां से दोनों वीवीआईपी काफिले के वाहन अपने-अपने जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे और उसके बाद दोनों ही दिग्गज नेता अपनी-अपनी पार्टियों के नेताओं से मिलने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे.
कानपुर उपचुनावः सीसामऊ में सियासी पारा तेज, अखिलेश यादव और केशव मौर्य आज बढ़ाएंगे जोश
Kanpur By Election: कानपुर में भाजपा और सपा ने प्रचार में झोंकी ताकत. दो बड़े नेताओं की जनसभा से कार्यकर्ताओं में उत्साह.
कानपुर में आज अखिलेश यादव और केशव मौर्य की जनसभा. (photo credit: etv bharat)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 13, 2024, 9:32 AM IST
|Updated : Nov 13, 2024, 10:27 AM IST
Last Updated : Nov 13, 2024, 10:27 AM IST