उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ में 38वीं बटालियन के पीएसी जवान का शव नाले में मिला, 2 संदिग्ध हिरासत में - TRAGIC DEATH OF PAC CONSTABLE

पिछले 10 दिनों से लापता था. परिजनों ने बन्नादेवी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी.

ETV Bharat
अलीगढ़ में PAC जवान का नाले में मिला शव (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 27, 2025, 10:47 AM IST

अलीगढ़ :यूपी केअलीगढ़ में बुधवार शाम पीएसी जवान का शव नाले में मिलने की सूचना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर तत्काल क्षेत्रिय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की. मृतक की पहचान अमित कुमार पीएसी जवान के रूप में हुई जो पिछले 10 दिन से लापता चल रहे थे. उनके परिजनों ने बन्नादेवी थाना में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया था.

अलीगढ़ बन्नादेवी थाना में नगला कलार इलाके में बुधवार को नाले में एक पीएसी जवान का शव मिला. इसकी पहचान आगरा में तैनात 38वीं बटालियन के पीएसी अमित कुमार रहने वाले बुलंदशहर की गई. जानकारी होने पर क्षेत्रिय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और जांच शुरू की. शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सीओ सेकंड राजीव द्विवेदी (Video Credit; ETV Bharat)
शव मिलने के बाद परिवार के लोगों ने हत्या का आरोप लगाया है. जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने आकाश और एक अन्य संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.सीओ सेकंड राजीव द्विवेदी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अमित के संबंध में 20 फरवरी 2025 को थाना बन्ना देवी में गुमशुदगी दर्ज की गई थी. CCTV के आधार पर घटना से संबंधित दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा चुका है. जांच जारी है अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.यह भी पढ़ें : UP में 40 हजार तक की नौकरी लाईं 80 कंपनियां, इस जिले में आज व कल इंटरव्यू, जानिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details