मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन में साधु-संतों का हाईवोल्टेज ड्रामा, ठगी की FIR दर्ज होते ही महिला महामंडलेश्वर ने किया सुसाइड का प्रयास - Mahamandaleshwar attempt suicide

उज्जैन में साधु-संतों के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा चला. महिला महामंडलेश्वर के खिलाफ एक महंत की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई. इसके बाद महिला महामंडलेश्वर ने सुसाइड करने की कोशिश की. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालत गंभीर है.

Mahamandaleshwar attempt suicide
उज्जैन में साधु संतों का हाईवोल्टेज ड्रामा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 7, 2024, 4:36 PM IST

महिला महामंडलेश्वर ने किया सुसाइड का प्रयास (ETV BHARAT)

उज्जैन।महामंडलेश्वर बनाने के नाम पर एक महंत से साढ़े 7 लाख रुपये ठगने की शिकायत पर महिला महामंडलेश्वर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई तो उन्होंने आत्महत्या करने की कोशिश की. उज्जैन के मंगलनाथ रोड स्थित महामाया आश्रम के महंत सुरेश्वरानंदपुरी महाराज ने पुलिस थाने में शिकायती आवेदन दिया. इसकी जांच के बाद श्री निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर मंदाकिनी पुरी उर्फ़ ममता जोशी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है.

महामंडलेश्वर बनाने के नाम पर हड़पे साढ़े 7 लाख रुपये

महंत सुरेश्वरानंदपुरी ने आरोप लगाया " उन्हें महामंडलेश्वर मंदाकिनी पुरी ने श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े में महामंडलेश्वर बनाने के लिए 7 लाख 50 हजार रुपए लिए थे. जब उन्हें महामंडलेश्वर की उपाधि नहीं मिली तो उन्होंने इस संबंध में श्री पंचायत की निरंजनी अखाड़े के मुख्यालय में संपर्क किया तो जानकारी मिली कि अखाड़ा द्वारा किसी भी उपाधि देने के लिए रुपए नहीं लिए जाते." वहीं, महामंडलेश्वर मंदाकिनी दीदी पर एफआईआर दर्ज होने के बाद उन्होंने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा. कुछ समय बाद उन्होंने सुसाइड का प्रयास किया.

ये खबरें भी पढ़ें...

खाटू श्याम नाम के अखाड़ा और महामंडलेश्वर का विरोध, थमाया मान हानि का नोटिस

उदासीन अखाड़े के संत ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को दी नसीहत, जानें- क्यों कही यह बात?

महिला महामंडलेश्वर की हालत गंभीर

महामंडलेश्वर मंदाकिनी दीदी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां आईसीयू में उनका उपचार किया जा रहा है. डॉक्टर लगातार निगरानी रखे हुए हैं. हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, सुरेश्वरानंदपुरी महाराज का कहना है "जब महामंडलेश्वर मंदाकिनी पुरी से अपने रुपए मांगे तो उन्होंने उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी और रुपए वापस लौटने से इनकार कर दिया."इसके बाद महंत सुरेश्वरानंदपुरी महाराज ने महामंडलेश्वर मंदाकिनी पुरी के खिलाफ चिमनगंज थाने में शिकायत दर्ज करवाई. महामंडलेश्वर मंदाकिनी और हरिद्वार निवासी अश्विन चौधरी के खिलाफ 420, 34 भादवि की धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details